क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? जानिए योजना के प्रकार, ब्याज दर व नियम!

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? जानिए योजना के प्रकार, ब्याज दर व नियम!
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? जानिए योजना के प्रकार, ब्याज दर व नियम!क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? जानिए योजना के प्रकार, ब्याज दर व नियम!

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? जानिए योजना के प्रकार, ब्याज दर व नियम!

देश में कोरोना महामारी(Coronavirus disease (COVID-19)) के प्रभावों के कारण कई लोगों के रोजगार छिन गए। जिसके कारण देश में बेरोजगारी दर बहुत बढ़ गई है। लोगों के ऊपर परिवार की जिम्मेवारी है, उनका खर्चा चलाना कठिन हो गया है।

महंगाई भी अपने चरम पर है, जिसके कारण कम आमदनी में घर के खर्च को चलाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत सारे लोग आमदनी की तलाश में अपना स्वयं का बिजनेस(Business) शुरू करना चाहते हैं।

परिस्थिति के अनुसार उनके पास संसाधन और पैसों का अभाव है, जिसके कारण वह अपना बिजनेस शुरू करने में असमर्थ हैं। यह योजना सरकार के द्वारा बहुत पहले ही शुरू किया गया था।

इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(Pradhan Mantri Mudra Yojana)' है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वयं का बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। योजना के माध्यम से लोग अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकेंगे।

कारोबार शुरू करने में आपके समक्ष जो आर्थिक अड़चनें आ रही है वह इस योजना का लाभ लेने से दूर हो जाएगी। ऐसा होने पर आप कोई काम आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से आप आसानी से लोन लेकर अपना कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? जानिए योजना के प्रकार, ब्याज दर व नियम!
पीएम किसान सम्मान निधि योजना पास या फ़ैल? जानिए कैसे करें आवेदन!

क्या है 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?

भारत सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को देश के उन लोगों के लिए जो अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं "प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(Pradhan Mantri Mudra Yojana)" की शुरुआत की थी। आज इस योजना को शुरू हुए 7 साल पूरे हो गए।

इस योजना के माध्यम से गैर-कृषि(non-agricultural),लघु या सूक्ष्म(small or subtle), गैर कॉर्पोरेट उद्यम(non corporate enterprise) से जुड़े लोगों को 10 लाख तक का लोन सरकार के द्वारा दिया जाता है। इसके तहत आप अपना स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही योजना के अंतर्गत आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी लोन ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे वित्त बैंक(finance bank),ग्रामीण बैंक(Grameen Bank), वाणिज्यिक बैंक(Commercial Bank), नॉन फाइनेंशियल कंपनी(non financial company) या माइक्रो फाइनेंस कंपनी(micro finance company) के माध्यम से लाभार्थी को लोन दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत तीन कैटेगरी बनाई गई है-शिशु, किशोर और तरुण।

इसके माध्यम से शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपए, किशोर योजना के तहत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक और तरुण योजना के अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुद्रा योजना के तहत 7.30% के ब्याज दर पर लोन दिए जाते हैं जिसे अधिकतम 7 वर्ष में चुकाना होता है। अलग-अलग बैंक लोन के रिस्क फैक्टर(risk factor) को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग ब्याज दर पर लोगों को लोन उपलब्ध करवाते हैं।

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? जानिए योजना के प्रकार, ब्याज दर व नियम!
कैसे करें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश? क्या है योजना का उद्देश्य व फायदा?

योजना का लाभ और उद्देश्य

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यवसाय को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। देश का कोई भी नागरिक जो योजना के मानकों को पूरा करता है। वह इस योजना का लाभ ले सकता है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण(women empowerment) पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाओं को पहले से ही चला रही है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अधिकतम लोन महिलाओं को प्रदान किया गया है। लगभग 68 प्रतिशत महिलाओं को योजना के माध्यम से लोन प्रदान किया गया है। देश के नागरिकों को व्यवसाय के विस्तार के लिए यह योजना कारगर साबित होगी।

इस योजना की उद्दमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। वित्त मंत्रालय(Finance Ministry) के अनुसार इस योजना के तहत बैंक और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से इस योजना के शुरू होने से अब तक 28.81 करोड़ लाभार्थियों को 18.10 लाख करोड़ रुपए प्रदान किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों शिशु, किशोर और तरुण में 10 लाख रुपए तक का बिना गारंटी के लोन प्रदान किया जाता है। यह लोन कृषि(Agriculture), व्यापार, मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) और सेवा क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत मार्च 2020 के अंत तक 9.37 करोड़ लोन खाते चल रहे थे जिसके द्वारा 1.62 लाख करोड़ रुपए तक का कर्ज बताया गया है।

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? जानिए योजना के प्रकार, ब्याज दर व नियम!
क्या है स्वामित्व योजना? कैसे देगी यह योजना किसानों को ज़मीन का मिलिकना हक़?

योजना के लिए पात्रता, दस्तावेज और आवेदन का तरीका

जो लोग छोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं और अपना छोटा व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते हैं, वह इस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(Pradhan Mantri Mudra Yojana) के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो व्यक्ति लोन लेगा उसकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

आवेदन करने वाला किसी बैंक में डिफॉल्टर(defaulter) नहीं होना चाहिए। आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई पता, बिजनेस पता और स्थान का प्रमाण होना चाहिए। पिछले 3 सालों का बैलेंस शीट होना चाहिए। इनकम टैक्स रिटर्न(income tax return) और सेल्फ टैक्स रिटर्न(self tax return) भी होना चाहिए।

आवेदक का पासपोर्ट फोटो साइज होना चाहिए। योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मुद्रा योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाने के बाद सामने होम पेज खुलेगा, होम पेज पर आपको मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे, जो इस प्रकार होंगे-शिशु, किशोर और तरुण। इसके अलावा आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, आपको इस पेज से एप्लीकेशन फॉर्म(APPLICATION FORM) डाउनलोड(download) करना होगा।

उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करना होगा, अब आपको उस में पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा। इसके बाद मांगें गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा। इसके बाद इस फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जाकर जमा करना होगा।

फॉर्म जमा करने के बाद सत्यापन(verification) होगा और उसके 1 महीने के बाद आपको लोन प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर-180 180 1111 पर संपर्क कर सकते हैं।

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? जानिए योजना के प्रकार, ब्याज दर व नियम!
क्या महात्मा गाँधी का स्वच्छ भारत सपना साकार? जानिए स्वच्छ भारत अभियान योजना के बारे में!
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? जानिए योजना के प्रकार, ब्याज दर व नियम!
100 दिन रोज़गार योजना, क्या है और कैसे करता है काम?

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com