भारत विकास परिषद शाखा दतिया का कार्यकर्ता पुनर्बोध एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भारत विकास परिषद शाखा दतिया का कार्यकर्ता पुनर्बोध एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
भारत विकास परिषद शाखा दतिया का कार्यकर्ता पुनर्बोध एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भारत विकास परिषद शाखा दतिया का कार्यकर्ता पुनर्बोध एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

दतिया। रविवार को रावतपुरा कॉलेज दतिया में कार्यकर्ता पुनर्बोध कार्यशाला आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप अग्रवाल रीजनल संयुक्त महामंत्री उ.द.प. द्वारा की गई। कार्यक्रम में पधारे प्रोजेक्ट मेंबर सेवा विनोद गर्ग प्रांतीय अध्यक्ष युगल गर्ग प्रांतीय महासचिव सुधीर अग्रवाल प्रांतीय कोषाध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव संस्कार प्रमुख सुरेंद्र प्रधान के द्वारा भारत विकास परिषद के सदस्यों को सम्पर्क, सहयोग, संस्कार सेवा और समर्पण प्रकल्पों के माध्यम से कार्य करना भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश है।

साथी प्रांतीय पदाधिकारियों ने आगामी साल में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी कार्यक्रम संयोजक शांतनु अग्रवाल एवं संजीव नहार के द्वारा व्यवस्था की गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से शाखा संरक्षक प्रदीप काले शाखा अध्यक्ष उमेश विजपुरिया सचिव समित शर्मा कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर रतन सूर्यवंशी, नितिन गुगोरिया,बल्लभ अग्रवाल, डॉ कपिल गोयल, सोम दुबे,चक्रेश जैन, लालचंद आडवाणी, रमेशचंद्र दांगी,जीतेश खरे, संजय यादव, रमेश गुप्ता, राकेश रूसिया हरिशंकर उदैनिया, अजय गुप्ता ,डॉक्टर के के अमरैया, विकास गुप्ता, मोनू अग्रवाल, विवेक सावला,आशीष गुलराजानी, अनुराग गुप्ता, निजाम किदवई, अमित कुमार गुप्ता, आलोक गुप्ता, कृपाल गबडा, एसएस गुप्ता ,राजेंद्र अग्रवाल,देवेंद्र बादल, अनूप निगम, दीपक गंधी, के के श्रीवास्तव, वीरेंद्र शर्मा, रंजना भटनागर, सुषमा श्रीवास्तव,विजय कुमार गुप्ता सर, गोविंद गोयल, राहुल चउदा,जितेंद्र गोस्वामी, अमित अग्रवाल, दिवाकर पस्तोर अखिलेश दांतरे सदस्य उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद शाखा दतिया का कार्यकर्ता पुनर्बोध एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है? जानिए योजना की पूरी जानकारी!
भारत विकास परिषद शाखा दतिया का कार्यकर्ता पुनर्बोध एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
ऑपरेशन ग्रीन योजना में 22 और कृषि उत्पाद शामिल करने से क्या असर पड़ेगा? जाने योजना का उद्देश्य और महत्त्व!
भारत विकास परिषद शाखा दतिया का कार्यकर्ता पुनर्बोध एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
क्या है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना? कब शुरू हुआ, ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें?

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com