विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया 
News

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

प्रकृति का संतुलन बनाना है,तो वृक्ष लगाना है-: पांडे

Vaibhav Khare

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

दतिया| राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री मधुसूदन मिश्र जी के निर्देशानुसार एवं जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 05 जून 2022 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में 05 जून से 12 जून तक पर्यावरण को संरक्षित एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पर्यावरण सप्ताह बनाये जाने का निर्णय लिया गया,इसी तारतम्य में पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्री मनीष पांडे न्यायाधीश दतिया द्वारा बताया कि हम 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं,इसका मुख्य उद्देश्य यह कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए,प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष आवश्यक रूप से लगाना चाहिए यदि प्रकृति का संतुलन बनाना है,तो वृक्ष लगाना है,वृक्षों से ही जीवन है वृक्ष नहीं तो कुछ नहीं, वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन है,वृक्षों से ही जीवन संभव है।इस भीषण गर्मी का मुख्य कारण है, वृक्षों की कमी व्यक्ति अपनी आवश्यकता के लिए वृक्ष काट देते हैं,हमें बृक्ष को काटना नहीं है,हमें वृक्ष लगाना है,हमें सिर्फ 5 जून ही नहीं बल्कि हमें प्रत्येक दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाना है,और वृक्ष लगाना है।

इस अवसर पर पैरालीगल वॉलिंटियर्स श्री पंकज जड़िया,सत्येन्द्र दिसोरिया,रोहित योगी,लक्षमण अहिरवार,ऋतुराज यादव,महेंद्र बघेल,सकलन खान,समीर खान,अजीत अहिरबार,अकास अहिरवार,दिनेश शाक्य,रानी यादव,रमा प्रजापति, सौम्या दाँगी,सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा।

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग