पक्षियों के दाना पानी हेतु व्यवस्था पुनीत कार्य- जिला प्रशासन
पक्षियों के दाना पानी हेतु व्यवस्था पुनीत कार्य- जिला प्रशासन

पक्षियों के दाना पानी हेतु व्यवस्था पुनीत कार्य- जिला प्रशासन

भारत विकास परिषद शाखा दतिया द्वारा पक्षियों को दाना पानी
Published on

दतिया।भारत विकास परिषद शाखा दतिया द्वारा पक्षियों को दाना पानी हेतु सकोरा की व्यवस्था रेंज कार्यालय में उपस्थित पेड़ों पर की गई। परिषद सदस्यों के द्वारा पक्षियों के दाना पानी हेतु सकोरा का वितरण किया गया। एवं आम जनमानस से अपील की है कि इस भीषण गर्मी में बेजुबान जानवरों को पशु पक्षियों को पानी और भोजन की व्यवस्था अवश्य करें, इस मौके पर पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि सिंघवी एवं समाजसेवी डॉ राजू त्यागी की गरिमामई उपस्तिथि में किया गया ।उक्त अवसर पर उपस्तिथ अतिथियों ने कहा कि भीषण गर्मी के समय मूक पंछियों को दाना-पानी देना सेवा व पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष उमेश विजपुरिया,सचिव सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर रूपेश श्रीवास्तव,बल्लभ अग्रवाल, अजय गुप्ता ,श्रीमती रंजना भटनागर, जितेश खरे , राजेंद्र अग्रवाल, चक्रेश जैन,राकेश रूसिया,सोम दुबे ,गोविंद गोयल, संजीव नाहर, शशांतनु अग्रवाल, जितेंद्र गोस्वामी, देवेंद्र बादल आदि सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे।

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com