दतिया। दतिया में अब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाद कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने अब डॉक्टर दम्पति के घर को अपना निशाना बनाया है और लाखो रुपये की चोरी कर भाग निकले। हालांकि पुलिस इस चोरी की घटना को संदिग्ध मान रही है और सन्दिग्ध होने पर इसकी जांच शुरु कर दी है। वही वही पीड़ित डॉक्टर दम्पति का कहना है कि चोर शातिर अंदाज में मास्टर चाबी से घर से करीब 20 लाख की चोरी कर ले गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी है। अब यह ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के स्थानीय पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी का है, जहाँ डॉक्टर दम्पति निवास करते है।
जानकारी के अनुसार बता दे कि दतिया में रात को चोरों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले डॉ दम्पत्ति के घर से लाखों की ज्वेलरी व नगदी पर हाथ साफ कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले डॉ विकास अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ एवं प्रियंका अग्रवाल महिला रोग विशेषज्ञ रात को जब घर में सो रहे थे तो चोर मास्टर चाबी से घर का दरवाजा खोल कर अंदर घुसे और करीब 10 लाख के जेवरात और करीब 10 लाख नगदी सहित 20 लाख का माल लेकर चले गए।
वही घर में बगल वाले कमरे में डॉ दम्पत्ति सोते रहे थे, लेकिन उनको चोरों की हरकर की आहट तक सुनाई नही दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पीड़ित दम्पति ने चोरी की घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है परंतु मामला दर्ज नही हुआ है।चोरों का शिकार बने डॉ विकास अग्रवाल का कहना है कि पुलिस कह रही है मैने खुद ही अपने घर में चोरी करवाई है।
उल्लेखनीय है कि दतिया शहर में बीते दिनों देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी बाईपास रोड भगवती मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में हुई चोरी की वारदात की चर्चा अभी शांत भी नहीं हुई थी कि चोरों ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को ललकारा है, अब देखना होगा कि पुलिस की जांच पड़ताल मैं डाक्टर दंपति के घर हुई चोरी की घटना सही निकलती है अथवा गलत। क्योंकि कोतवाली पुलिस प्रशासन इस चोरी की घटना को संदिग्ध मानकर चल रहा है और इसमें जांच जारी।