दतिया। ग्वालियर हाइवे पर ट्रक में आगजनी की घटना सामने आई है। गुरुवार को दतिया मे आज दतिया ग्वालियर हाईवे एन एच 44 पर सब्जी से भरे ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने के बाद ट्रक डिवाइडर से जा टकराया और डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई। जहां ट्रक में आग लगी वहां पास में एक अन्य वाहन खड़ा था।
यह वाहन भी आग की चपेट में आ गया। कुछ ही देर में ट्रक धूं धूं कर राख में तब्दील हो गया। ट्रक दिल्ली से सब्जी भरकर आ रहा था। घटना में ड्राइवर ओर क्लिनिर दोनों सुरक्षित है, लेकिन ट्रक में रखा माल आग लगने से जल गया है।