भगवती मैरिज गार्डन से लाखों रुपए के जेवर चोरी। चढ़ाव के लिये रखा 50 तोला सोने के जेवरात से भरा वैग चोरी। मैरिज गार्डन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर। ग्वालियर के सिरोल से आई थी जंडेल सिंह गुर्जर के पुत्र लोकेन्द्र की वारात। गुरुवार रात साढ़े दस बजे अज्ञात चोरों ने की वारदात। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला। सीसीटीवी फुटेज में आते जाते दिख रहे अज्ञात चोर। फुटेज में गहने से भरा वैग लेकर जाते दिख रहे चोर। मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी।