एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 12 मई को अज्ञात चोर मैरिज गार्डन से 40 तोले सोने से भरा बेग चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने जांच के बाद मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ जिला के ग्राम कड़िया से चोरी हुआ माल बरामद कर लिया। वहीं पुलिस को देखकर चारों आरोपी फरार हो गए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैं। उक्त मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान, डीपार थाना प्रभारी वैभव गुप्ता, आरक्षक राहुल गुर्जर, भूपेंद्र राणा सहित आदि की अहम भूमिका रही।