दतिया। शनिवार को चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन जैड प्लस सुरक्षा प्राप्त दतिया पहुंचे बिट्टा, श्री पीतांबरा पीठ पर आतंक विरोधी संगठन के अध्यक्ष एमएस बिट्टा माई की आराधना करने पहुंचे। बिट्टा ने जगतजननी मां पीतांबरा की पूजा अर्चना की। इस दौरान डीएसपी दिव्य राजावत,नायब तहसीलदार नरेंद्र भास्कर शर्मा, आकाश ससिया सहित भारी संख्या में पुलिस बल बिट्टा की सुरक्षा में तैनात रहे।