World

दुबई के अबू धाबी में मिला 8000 साल पुराना मोती

Lubna

AshishUrmaliya || Pratinidhi Manthan

संयुक्तअरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी के पास स्थित मारवाह द्वीप में खुदाई के दौरानएक मोती पाया गया है, जो दुनिया का सबसे पुराना मोती है। आर्कियोलॉजिस्ट्स के मुताबिकइस मोती की उम्र 8000 साल से भी ज्यादा है। अबू धाबी के संस्कृति और पर्यटन विभाग केबताये अनुसार, "जिस परत से यह मोती मिला है, वह 5800-5600 ईसा पूर्व में नियोलिथिकअवधि में बनी थीं।"

खुदाई में ये आकृतियां भी दिखीं-

संस्कृतिएवं पर्यटन विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद अल मुबारक के मुताबिक, अबू धाबी में दुनिया केसबसे पुराने मोती की खोज से यह साफ़ होता है कि हमारी संस्कृति की जड़ें बेहद गहरी हैं।मारवाह साइट की खुदाई में हमें कई संरचनाओं से बने ध्वस्त नियोलिथिक पत्थर, मिट्टीके पात्र, खोल और पत्थर से बने मोती और चकमक तीर भी मिले हैं।

'अबू धाबी पर्ल'-  

इसमोती को अबू धाबी पर्ल का नाम दिया गया है। इसे 30 अक्टूबर के दिन अबू धाबी के प्रसिद्द'पेरिस म्यूज़ियम' में शुरू होने जा रही प्रदर्शनी में दिखाया जायेगा। बता दें, यह10,000 साल की लग्जरी प्रदर्शनी पहली बार लगने जा रही है। 

मोती उद्योग पर टिकी हुई थीUAE की अर्थव्यवस्था-

पर्यटनएवं संस्कृति विभाग के अनुसार, 16वीं शताब्दी में अबू धाबी की यात्रा करने वाले वेनिसके आभूषण व्यापारियों ने मोती के सबसे बड़े श्रोत में अबू धाबी के तट पर स्थित द्वीपोंका उल्लेख किया था। उस समय UAE की अर्थव्यवस्था मोती उद्योग पर तिकी हुई थी, लेकिन1930 के दशक में जापानी सुसंस्कृत मोती आने के बाद UAE ले इस व्यापार में भारी गिरावटआ गई, और फिर वहां की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाने लगी। इसके बाद फिर कड़ी देशों ने तेल उद्योगपर आपने ध्यान केंद्रित किया, जिससे आज उनकी अर्थव्यवस्था सब पर हावी है।

CA अभय भूतड़ा लोकमत ग्लोबल इकोनॉमिक कन्वेंशन में भारत भूषण पुरस्कार से सम्मानित

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर श्री चन्द्र भगवान का दर्शन वर्जित

आवास योजना: भारत का पहला डिजिटल-फ़र्स्ट हाउसिंग यूनिकॉर्न बनने की ओर

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – 1,000+ बुकिंग्स, ₹1,500 करोड़ का लक्ष्य और देशव्यापी पहुँच

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – अब हर बुकिंग होगी सुरक्षित और पारदर्शी