पर्यटन

30 साल का होने से पहले देश की ये 5 जगहें जरूर घूम लें

Lubna

AshishUrmaliya || Pratinidhi Manthan

घूमना फिरना, दुनिया देखना हर किसी का शौक होता है लेकिन कई बार काम और अपना करियर बनाने के चलते हम खुद को एक छोटा सा भी ब्रेक नहीं देते। अक्सर बहुत से लोग सोचते हैं, कि फिर कभी बाद में घूम लेंगे। जिम्मेदारियां बढ़ती चली जाती हैं और आपका घूमने का शौक भी सुस्त सा पड़ता जाता है फिर आप बोलते हैं अब सीधा रिटायरमेंट के बाद घूमेंगे। एक बात दिमाग में क्लियर कर लें, घूमने, नई-नई जगहों को देखने का जो आनंद जवानी के दिनों में आता है, वह बुढ़ापे नहीं आता। और कुछ तो ऐसी जगहें हैं, जहां बुढ़ापे में घूमने का कुछ ख़ास मतलब ही नहीं है, इसलिए आज हम आपको देश की 5 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको 30 उम्र पार करने से पहले घूम ही लेनी चाहिए।

1. लेह-लद्दाख

यह एक ऐसी जगह है जो हर एक रोमांचक पर्यटक की टूरिस्ट लिस्ट में सबसे टॉप पर रहती है. ज्यादातर युवाओं को यहां बाइक राइडिंग सबसे ज्यादा पसंद आती है. देश के कौने-कौने से लोग यहां बाइके राइड करते हुए आते हैं. आप यहां ट्रैकिंग का मज़ा भी ले सकते हैं. इसके अलावा आप यहां हेमिस नेशनल पार्क, जंस्कार वैली, खरदुंग-ला पास और स्पीतुक गोम्पा जैसी अद्भुत जगहों को भी देख पाएंगे।

यहां जाने का सबसे उपयुक्त समय अप्रैल से मई और सितंबर से अक्टूबर के बीच होता है।

2. श्रीनगर

अगर आप जानना चाहते हैं कि श्रष्टि ने सबसे ज्यादा कृपा कहां बरसाई है, तो श्रीनगर जरूर आइये। यहां आकर आप स्वर्ग जैसा एहसास प्राप्त करेंगे। यहां आप निशांत बाग, इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन, दाचीगम नेशनल पार्क जैसी निहायती खूबसूरत जगहों को देखेंगे। यहां की हसीन वादियां आपको मदहोश कर देंगी।

3. ऋषिकेश

30 की उम्र से पहले आपको ऋषिकेश भी जरूर घूम लेना चाहिए, उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच बसा ऋषिकेश इतना खूबसूरत है, कि हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है। यहां के मंदिर, प्राकृतिक ख़ूबसूरती और गंगा किनारे बसे घाट आपके मन को अथाह शांति और सुकून पहुंचाएंगे।

4. अंडमान- निकोबार

इस लिस्ट में एक और ख़ास नाम है- अंडमान- निकोबार। यहां आपको एक बार घूमने जरूर जाना चाहिए। यहां की प्रकृतिक हरियाली, शांत, खूबसूरत द्वीपों के सफ़ेद रेतीले समुद्र तट पर्यटकों के मन को मोह लेते हैं। इसके अलावा यहां का विश्व धरोहर 'सेलुलर जेल' भी यहां का मुख्य आकर्षक स्थान है, जहां आपको जाना चाहिए।

5. गोवा

पर्यटन स्थलों की इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम लेकिन युवाओं की सबसे पहली पसंद वाली जगह का नाम है- गोवा। यह जगह देशभर के यंगस्टर्स की पहली चॉइस है. वैसे आप यहां कभी भी आ सकते हैं, लेकिन 30 की उम्र पार करने से पहले आपको यहां जरूर आना चाहिए। यहां के वर्ल्ड फेमस समुद्र तट और उनकी लहरें, शांति और यहां की नाईट लाइफ आपको पूरे देश में कहीं नहीं मिलेगी। एक बार यहां की नाईट लाइफ को एन्जॉय करने के लिए जरूर आना चाहिए।

क्या आपका घर प्राकृतिक आपदा के लिए तैयार है? जानें ज़रूरी बातें

MovieRulez2 वेबसाइट पर फिर मचा बवाल: 2025 की नई तेलुगू फिल्मों की लीक से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप

IBPS PO 2025: सरकारी नौकरी का सपना या स्ट्रेसफुल रेस? एक महीने में सफलता की हकीकत जानिए

iPhone 17 Pro की पहली झलक से मचा धमाल: भारत में कब आएगा, कितने का होगा, क्या है खास?

45 दिन में 16 किलो घटाकर जेठालाल ने सबको चौंकाया: क्या है इस परिवर्तन के पीछे की असली कहानी?