TECH/Science

आपकी फेसबुक प्रोफाइल की कितनी कीमत है, जानिए!

Lubna

Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan

फेसबुकके मुनाफे में हर साल अरबों रुपए की वृद्धि हो रही है। फेसबुक के पास मुनाफा कमानेके 2 तरीके हैं।

पहला- एड और कंटेंट प्रमोशनके जरिये।

दूसरा- आपके डेटा के जरिये।

बसइसी दूसरे इनकम के तरीके के चलते कीमत तय होती है, 'आपकी प्रोफाइल की'। प्रोफाइल मेंमौजूद डेटा के आधार पर अमेरिकी फेसबुक यूजर्स के प्रोफाइल की कीमत 10 हजार रूपए सेऊपर की है। जानना ये रोचक होगा, कि एक भारतीय यूजर की प्रोफाइल की कीमत कितनी है। उससेपहले जान लें हमारे प्रोफाइल के डेटा में क्या-क्या समायोजित है।

हमफेसबुक पर बहुत से पेजेस, पोस्ट्स को लाइक करते हैं। उस पर अपने मोमेंट्स, लाइक्स,डिस्लाइक्स, तस्वीरें, कैप्शन पोस्ट करते हैं। तमाम ईवेंट्स में जाने के लिए अपनी रजामंदीजाहिर करते हैं। आप फेसबुक पर जो भी करते हैं, उससे आपका एक खास डेटा तैयार किया जाताहै और एडवर्टाइज़र को बेच दिया जाता है।

हालांकि डाटा ब्रीचिंग मामलेऔर अन्य कुछ कारणों के चलते फेसबुक की लोकप्रियता घटी है, पर इसके बिज़नेस पर कोई भीअसर नहीं पड़ा है।

साल2018 से लेकर 2019 तक फेसबुक डेटा प्राइवेसी के तमाम विवादों से घिरा रहा, इसके बावजूदउसने 2019 की अंतिम तिमाही में 6.88 बिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया, जिसके चलते उसकाकुल मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 16.64 बिलियन तक पहुंच गया है। हर रोज फेसबुक का उपयोग करनेवाले यूजर्स और महीने के हिसाब से फेसबुक का उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या मेंभी करीब 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मौजूदा स्थिति में फेसबुक पर करीब 2 करोड़यूजर्स हर रोज़ एक्टिव रहते हैं। 

जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना प्रोडक्टबना कर बेचती हैं, वैसे ही फेसबुक के प्रोडक्ट आप हैं। 

इंटरनेटकी गणित के जानकारों को पता है, कि फेसबुक और अन्य कई तरह की फ्री वेबसाइट्स हमारेडेटा के जरिये पैसा कमाती हैं। वेबसाइट्स तो हम मुफ्त में यूज करते हैं, लेकिन ये वेबसाइट्सहमारा सारा डेटा इकठ्ठा करके, इसके जरिये एड दिखाकर पैसे कमाती हैं। 

जबकभी आपको सुनने में आता होगा, कि फेसबुक हमारे जरिये पैसा कमाती है, तो आपके मन मेंएक सवाल जरूर उठता होगा, कि सिर्फ आपकी प्रोफाइल से फेसबुक को कितनी कमाई होती है?आपकी प्रोफाइल की कीमत कितनी है?

पिछलेसाल के रेट से हिसाब लगाएं, तो एक अमेरिकी का एक साल का डेटा औसतन 200 डॉलर यानी करीब14 हजार रूपए का था। अमेरिकी फेसबुक प्रोफाइल की कीमत सामान्य फेसबुक प्रोफाइल से5 गुना अधिक होती है। भारतीय यूजर की प्रोफाइल की बात करें, तो इसकी कीमत करीब2800-3000 रुपए है। मतलब, फेसबुक आपकी प्रोफाइल से 2800-3000 रूपए की कमाई करता है।

भावना AI में प्रौद्योगिकी: भावनाओं को समझना और प्रतिक्रिया देना

अंतरिक्ष पर्यटन में प्रौद्योगिकी: कमर्शियल अंतरिक्ष यात्रा

व्यक्तिगत कैंसर थेरेपी में प्रौद्योगिकी: सटीक ऑन्कोलॉजी

क्वांटम कंप्यूटिंग में प्रौद्योगिकी: क्वांटम सर्वोच्चता की ओर

ड्रग डिस्कवरी में एआई की भूमिका: फार्मास्यूटिकल्स में प्रौद्योगिकी समाधान