शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न। 
News

शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न।

शिक्षा के पर्याप्त साधन हमारे विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे

Vaibhav Khare

दतिया| मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक:06 अप्रैल 2022 को अपरान्ह 01 बजे से 'युवा संवाद' कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा के पर्याप्त साधन हमारे विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे एवं नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी, जो छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ व्यवसाय करना चाहते हैं,तो वह मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं के तहत स्वरोजगार के माध्यम से व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश के समस्त जिलों से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं ने जुड़कर श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री से प्रश्न किए तथा मुख्यमंत्री द्वारा समस्त छात्र छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। ऐसी कई विभिन्न शिक्षा से संबंधित बातें भी बताई गई, शिक्षा के प्रति योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।

इसी के तहत शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में भी युवा संवाद कार्यक्रम प्राचार्य कार्यालय में लगी स्क्रीन पर ऑफलाइन माध्यम से आयोजन किया गया।जिसमें समस्त विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने उपस्थित होकर युवा संवाद कार्यक्रम का आनंद लिया।

इस अवसर पर प्राचार्य श्री आशुतोष राय,प्रोफेसर डॉ0 सुश्री सूर्या शर्मा,प्रोफ़ेसर सुश्री किरण वाला,सुश्री शिल्पी ब्यास ग्रंथपाल,श्री बृजमोहन शर्मा क्रीड़ा अधिकारी,सत्येन्द्र दिसोरिया,सुभाष दांगी,सूर्य प्रताप पाठक,आयुष लिटोरिया, लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार, दीपक योगी,शिल्पी साहू सहित विधि महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

किफायती और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सशक्त पहल

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”