News

भारतीय महिला उद्यमियों को 1 लाख डॉलर देगी व्हाट्सएप

Manthan

भारतीय महिला उद्यमियों को 1 लाख डॉलर देगी व्हाट्सएप

Ashish Urmaliya || The CEO Magazine

हमारे देश की महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत पारितंत्र के विकास के मकसद से प्रचलित मैसेजिंग एप कंपनी व्हाट्सएप ने हालही में नीति आयोग के साथ एक साझेदारी की है। सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग व्हाट्सएप के साथ मिलकर देशभर की महिला उद्यमियों की क्षमता को बढ़ाने के लिए साल भर कार्यक्रम चलाएगी। देश का माहौल बदल रहा है, और अब महिलाएं अपनी जिंदगी में कुछ कर गुजरने के चाह लेकर घर से बाहर निकल रही हैं।लेकिन अभी भी महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ही कुछ व्यापारिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए, नीति आयोग और व्हाट्सएप मिलकर विशेष कार्यक्रमों का विकास करेंगे।

1 लाख डॉलर की सहायता-

नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र प्रतिवर्ष मिलकर 'वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया(डब्ल्यूटीआइ) पुरस्कार का आयोजन करते हैं। जो भी महिलाएं कारोबार, उद्यमिता और सामाजिक चुनौतियों के समाधान की पहल में विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं, उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसी के तहत 2019 की पुरस्कार विजेताओं को व्हाट्सएप द्वारा 1 लाख डॉलर (करीब 70 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का मानना है, कि भारत ऐसे देशों में से एक है जहां स्टार्ट-अप का ईकोसिस्टम सर्वाधिक जीवंत है। आने वाले समय में महिला उद्यमी देश की तस्वीर बदलने वाली हैं। और इसमें डिजिटल माध्यम अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

भुगतान सेवा लांच करने की पूरी तयारी में व्हाट्सएप-

संभावनाएं हैं, कि साल के अंत तक व्हाट्सएप कंपनी भारत में अपनी भुगतान सेवा शुरू कर देगी। पिछले साल व्हाट्सएप ने करीब 10 लाख उपयोगकर्ताओं के साथ अपनी पेमेंट सेवा का परीक्षण शुरू किया था। फिलहाल कंपनी बस नियामकीय मंजूरियों का इंतजार कर रही है। व्हाट्सएप कंपनी के ग्लोबल हेड कैथकार्ट ने एक कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी है, कि कंपनी ने यूपीआई मानकों के आधार पर यह भुगतान सेवा तैयार की है। इसके लिए कई बैंकों के साथ साझेदारी की गई है। उनका कहना है, कि इस सेवा से वित्तीय समावेशीकरण (फाइनेंशियल इन्क्लूजन) तेज होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग तेजी से विस्तृत हो रही डिजिटल अर्थव्यवस्था के दायरे में आएंगे।

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?

धनतेरस 2025: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि और समृद्धि के सूत्र

भारत पर्यावास केंद्र में ‘हिंदी पक्षोत्सव’ समारोह का आयोजन

भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले देश व प्रदेश की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान