दतिया/ दिव्यांग महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है और वह देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदारी सकते हैं उक्त बात संस्था की सचिव श्रीमती शशी खरे द्वारा बतौर मुख्य अतिथि कही गई दिव्यांग महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक दिवसीय रोजगार मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री वंश गोपाल लोक कल्याण समिति द्वारा दिनारा रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेविका राधा यादव ने की उनके द्वारा कहा गया कि महिला आर्थिक रूप से संपन्न होकर ही अपना मनोबल एवं सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ा सकते हैं विशेष अतिथि के रुप में संस्था के सदस्य लक्ष्मी आदिवासी उपस्थित रहे उनके द्वारा कहा गया कि संस्था दिव्यांग महिलाओं के उत्थान के लिए समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जुड़ने हेतु हर संभव प्रयास करेगी कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां शक्ति स्वरूपा माता बगलामुखी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सिलाई कढ़ाई मोमबत्ती बनाना अगरबत्ती बनाना आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया संस्था के सचिव श्री कहा गया कि दिव्यांग महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादन को संस्था द्वारा खरीदे जाएंगे एवं संस्था उनको बेचकर जो भी राशि उपलब्ध होगी वह दिव्यांग महिला में बाट दी जाएगी प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीस दिव्यांग महिलाओं ने अपनी सहभागिता प्रदान करें कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सपना राजा परमार शांति रैदास मीना पाल मीना चौहान अंजलि जाटव एकता भार्गव आदि लोगों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण के उपरांत इन लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।