दतिया को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड मिलने पर कलेक्टर, महिला बाल विकास अधिकारी व जिला टीकाकरण अधिकारी का स्वैच्छिक संगठनों ने किया स्वागत 
News

दतिया को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड मिलने पर कलेक्टर, महिला बाल विकास अधिकारी व जिला टीकाकरण अधिकारी का स्वैच्छिक संगठनों ने किया स्वागत

दतिया के लिए गौरव का क्षण

Vaibhav Khare

दतिया /मेरा बच्चा मेरा अभियान के तहत दतिया के लिए गौरव का क्षण 15वाँ सिविल सेवा दिवस-2022 के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ज़िला दतिया को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड- 2022 से विज्ञान भवन दिल्ली में कलेक्टर संजय कुमार को सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी अरविन्द उपाध्याय उपस्थित रहे।दिल्ली में सम्मानित होने के उपरांत जिले में सम्मानित होने पर बधाईयों का तांता लगा है।

इसी क्रम में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति संचालक व डीसीपीसी सदस्य रामजीशरण राय, मेन्टर यूथ क्लब के अशोककुमार शाक्य, राजकुमार बघेल, प्रस्फुटन समिति के बलवीर पाँचाल, जिला बाल अधिकार मंच के आयुष राय, शिवा राय, दीपक शर्मा, एसआर चतुर्वेदी आदि स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों व पत्रकार अनिल रजक के दल द्वारा कलेक्टर संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अरविंद उपाध्याय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी.के. सोनी का माल्यार्पण कर एवं मुंह मीठा करा कर स्वागत, सम्मान किया गया।

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?

धनतेरस 2025: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि और समृद्धि के सूत्र