कौशल विकास दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया 
News

कौशल विकास दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया

अकोढां गांव में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत कौशल विकास दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया!

Jhansi Bureau

कौशल विकास दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया

रिपोर्टर नागेश्वर सिंह

नेहरू युवा केंद्र वाराणसी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) बड़ागांव ब्लॉक के अकोढां गांव में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत कौशल विकास दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया! बतौर मुख्य अतिथि आर्यावर्त फाउंडेशन के चेयरमैन शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि कौशल विकास में युवाओं को इसलिए जागरूक किया जा रहा है कि अपने स्किल को धरातल पर लाने का एक प्लेटफार्म है जो युवाओं को भविष्य में अपने आर्थिक स्थिति में सुधार करने का एक सुनहरा अवसर है! युवक और युवतियां दोनों को मुख्य रूप से जागरूक किया जा रहा है क्योंकि महिलाओं को सशक्त बनाना हमारे फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य है! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नागेश्वर सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता को जन जन तक ले जाना हमारा लक्ष्य है 18 वर्ष पूरा कर रहे युवाओं के लिए यह मौका है कि निडर निष्पक्ष और बिना किसी दबाव में आकर युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करें और समय से अपना पहचान पत्र बनवा लें कृष्णा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष साधना सिंह ने कहा कि महिलाओं को समय-समय पर सिलाई कढ़ाई बुनाई अन्य विषयों पर प्रशिक्षित करके इन्हें आत्मनिर्भर बनाना हम सभी का मुख्य लक्ष्य है! अशिक्षित महिलाओं के बीच मतदाताओं को जागरूक करना एक चुनौती है फिर भी जो हमारे समूह के पदाधिकारी इस मुहिम में लगे हुए हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो! कृष्णा स्वयं सहायता समूह के सचिव शांति सिंह ने कहा कि हम सब कौशल प्रशिक्षण में प्रशिक्षित होकर अपना जीविका का पालन कर सकते हैं! आज के इस संगोष्ठी सभा से चुनावी साक्षरता सामाजिक साक्षरता के तहत लोगों को स्किल डेवलपमेंट भी कराया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से , शांति सिंह विभा सिंह नीतू सिंह पूनम प्रियंका सिंह नीरज सिंह , गौरी जूली सिंह उपस्थित रहे।

आवास योजना: भारत का पहला डिजिटल-फ़र्स्ट हाउसिंग यूनिकॉर्न बनने की ओर

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – 1,000+ बुकिंग्स, ₹1,500 करोड़ का लक्ष्य और देशव्यापी पहुँच

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – अब हर बुकिंग होगी सुरक्षित और पारदर्शी

आवास योजना: अब हर भारतीय परिवार के लिए सुरक्षित, किफायती और पारदर्शी घर का सपना होगा पूरा

अभय भुतडा फाउंडेशनने शिवसृष्टी को 75 लाख रुपये का और सहयोग दिया