भिक्षावृत्ति उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई स्माइल पर योजना- खरे 
News

भिक्षावृत्ति उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई स्माइल पर योजना- खरे

भिक्षुक जनों को योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की

Vaibhav Khare

दतिया/ सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए स्माइल नामक अभिनव योजना संचालित कर रही है जिसका योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त भिक्षावृत्ति जैसी कुरीति को समाप्त कर भिक्षावृत्ति में संलग्न व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा छोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है योजना के प्रति भिक्षुकजनो में जागरूकता प्रदान करने के लिए सामाजिक संस्था श्री वंश गोपाल लोक कल्याण समिति के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन मां पीतांबरा मंदिर मुख्य द्वार पर भिक्षुक जनों को योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की अपना पंजीयन योजना में कराएं एवं शासन की कल्याणकारी योजना का लाभ ले कार्यक्रम के दौरान भिक्षुक ने बताया कि हम अपनी मर्जी से है कार्य नहीं करते हैं मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है और आय का कोई साधन नहीं है घर में इसलिए मजबूरन हमें भिक्षावृत्ति जैसी कार्य में संलग्न हो गए हैं यदि हमें स्वरोजगर का अवसर मिले तो हम भी भिक्षावृत्ति से त्याग देंगे कार्यक्रम के दौरान गोविंद योगी केपी यादव राजेश वर्मा वैभव खरे श्री मती शशिखरे गीता योगी आदि उपस्थित रहे

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल