सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह- जन जागरण यात्रा की तैयारी  
News

सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह- जन जागरण यात्रा की तैयारी

गांवों में किया जनसंपर्क

Vaibhav Khare

सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह - जन जागरण यात्रा की तैयारी

दतिया। इन्दरगढ़ ब्लॉक के गांवों में 30 नवम्बर को सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में शुरू हो रहे जन जागरण यात्रा के तीसरे चरण की की तैयारी को लेकर वरिष्ठ कांगेस नेता कौशल किशोर यादव ने रविवार को कुठोंदा, दभेरा सहित कई गांवों का दौरा कर ग्रामीण जनों से जनसंपर्क किया तथा जन जागरण यात्रा के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के संदेश को लेकर गांवों में जन संवाद करने पहुंच रहे विधायक घनश्याम सिंह के स्वागत एवं ऊँचीया में आयोजित आमसभा में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, राम नरेश यादव, सीताराम कुशवाह एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे। मालूम हो कि सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में जन जागरण यात्रा विधायक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में 23 नवम्बर को सेंवढ़ा ब्लॉक से शुरू हुई थी, दूसरा चरण थरेट ब्लॉक में पूर्ण होने के उपरांत यात्रा का तीसरा चरण इन्दरगढ़ ब्लॉक में 30 नवम्बर को शुरू होगा। कार्यक्रम के अनुसार विधायक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में बाउड़ी सरकार, इन्दरगढ़ से 30 नवम्बर सुबह 10.30 बजे शुरू होकर 15 किमी का सफर तय कर आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में पहुंचेगी।

सबसे पहले सुबह 10 बजे रामधुन का कार्यक्रम में होगा। सुबह 10.30 बजे बाउड़ी सरकार मन्दिर, सुबह 11.30 बजे ग्राम कुठोंदा, 12.15 बजे ग्राम सूरा पारा, दोपहर 1 बजे दभेरा, दोपहर 2.30 बजे कटापुर, एवं शाम 4.30 बजे ग्राम ऊँचीया पहुंचेगे। जन जागरण यात्रा का समापन ऊँचीया में आम सभा के रूप में होगा। आम सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व मप्र कांगेस के सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी विशेष रूप से शामिल होंगे।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा