क्षेत्रवासियों को लुहारी टोल प्लाजा का बनाया जाये मासिक पास 
News

क्षेत्रवासियों को लुहारी टोल प्लाजा का बनाया जाये मासिक पास

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Jhansi Bureau

रिपोर्ट - विजय शर्मा

मऊरानीपुर (झाँसी) श्रमजीवी पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष सौरभ भार्गव के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा गया।

जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम लुहारी के पास नेशनल हाईवे का टोल प्लाजा बनाया गया है। इस टोल प्लाजा से मऊरानीपुर की सीमा की दूरी मात्र 22 किलोमीटर है। टोल प्लाजा पर वाहनों का मासिक पास 20 किलोमीटर तक का बनाया जा रहा है। जिसमें मऊरानीपुर नगर के हजारों वाहन स्वामियों को अत्यधिक आर्थिक भार वहन करना पड रहा है। मऊरानीपुर, जिले की ही नही बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड की प्रमुख व्यापारिक मंण्डी है। व्यापारिक , व्यवसायिक शासन के व अन्य कारणों से मऊरानीपुर के हजारों लोग प्रतिदिन निजी और भाडे के वाहनों से झाँसी आते जाते है।

टोल प्लाजा पर मासिक पास न बनाये जाने से मऊरानीपुर की मण्डी का व्यावसायिक नुकसान भी होने लगा है। क्योकि टोल प्लाजा पर अत्यधिक पैसा लगने से लोगों ने व्यापार करने मऊरानीपुर से झाँसी जाना कम कर दिया है।

मऊरानीपुर के कारोबार को बचाने एवं मऊरानीपुर से झाँसी प्रतिदिन आने जाने वाले व्यक्तियों को वाहनों से आने जाने हेतु मासिक पास बनवाने की व्यवस्था करने की माँग की ।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता, प्रमोद चतुर्वेदी, अरुण गुप्ता, विजय गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह झाँकरी, जीत नायक, विजय शर्मा, मुकेश सिंह, रमाकन्त शाडिल्य रेशू महाराज, रवि परिहार, राजीव दीक्षित, विवेक आर्य, कुलदीप रावत, कल्याण सिंह, दीपक सैनी, अभिषेक पाठक, सुमित नायक, महेन्द्र सिंह झाँकरी, अखिलेश राज, गजेन्द्र सिंह, हरिओम साहू, विक्की अली आदि संगठन के लोग उपस्थित रहे।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा