क्षेत्रवासियों को लुहारी टोल प्लाजा का बनाया जाये मासिक पास 
News

क्षेत्रवासियों को लुहारी टोल प्लाजा का बनाया जाये मासिक पास

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Jhansi Bureau

रिपोर्ट - विजय शर्मा

मऊरानीपुर (झाँसी) श्रमजीवी पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष सौरभ भार्गव के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा गया।

जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम लुहारी के पास नेशनल हाईवे का टोल प्लाजा बनाया गया है। इस टोल प्लाजा से मऊरानीपुर की सीमा की दूरी मात्र 22 किलोमीटर है। टोल प्लाजा पर वाहनों का मासिक पास 20 किलोमीटर तक का बनाया जा रहा है। जिसमें मऊरानीपुर नगर के हजारों वाहन स्वामियों को अत्यधिक आर्थिक भार वहन करना पड रहा है। मऊरानीपुर, जिले की ही नही बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड की प्रमुख व्यापारिक मंण्डी है। व्यापारिक , व्यवसायिक शासन के व अन्य कारणों से मऊरानीपुर के हजारों लोग प्रतिदिन निजी और भाडे के वाहनों से झाँसी आते जाते है।

टोल प्लाजा पर मासिक पास न बनाये जाने से मऊरानीपुर की मण्डी का व्यावसायिक नुकसान भी होने लगा है। क्योकि टोल प्लाजा पर अत्यधिक पैसा लगने से लोगों ने व्यापार करने मऊरानीपुर से झाँसी जाना कम कर दिया है।

मऊरानीपुर के कारोबार को बचाने एवं मऊरानीपुर से झाँसी प्रतिदिन आने जाने वाले व्यक्तियों को वाहनों से आने जाने हेतु मासिक पास बनवाने की व्यवस्था करने की माँग की ।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता, प्रमोद चतुर्वेदी, अरुण गुप्ता, विजय गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह झाँकरी, जीत नायक, विजय शर्मा, मुकेश सिंह, रमाकन्त शाडिल्य रेशू महाराज, रवि परिहार, राजीव दीक्षित, विवेक आर्य, कुलदीप रावत, कल्याण सिंह, दीपक सैनी, अभिषेक पाठक, सुमित नायक, महेन्द्र सिंह झाँकरी, अखिलेश राज, गजेन्द्र सिंह, हरिओम साहू, विक्की अली आदि संगठन के लोग उपस्थित रहे।

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल