गोदाम पर पहुंचे विधायक घनश्याम सिंह, बोले किसानों को दें पर्याप्त खाद  
News

गोदाम पर पहुंचे विधायक घनश्याम सिंह, बोले किसानों को दें पर्याप्त खाद

Vaibhav Khare

गोदाम पर पहुंचे विधायक घनश्याम सिंह, बोले किसानों को दें पर्याप्त खाद

दतिया। मंगलवार को सेंवढ़ा में जन जागरण यात्रा में भाग लेने जा रहे विधायक घनश्याम सिंह थरेट के खाद गोदाम से डीएपी खाद नहीं मिलने से परेशान हो कर मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर विरोध दर्ज करा रहे किसानों के बीच पहुंचे।

विधायक श्री सिंह ने किसानों की समस्या को सुना तथा तुरन्त वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने गोदाम प्रभारी को खाद गोदाम का ताला खुलवाकर खाद वितरण कराने के निर्देश दिए। विधायक श्रीसिंह की फटकार के बाद गोदाम से प्रति किसान 2-2 बोरी डीएपी खाद बटना शुरू हुई।

विधायक श्रीसिंह ने कहा कि दतिया जिले में प्रति वर्ष रासायनिक खाद की कालाबाजारी की जाती हैं। गोदाम में खाद रखी होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं बांटी जा रही हैं, ताकि मजबूरी में किसानों को ज्यादा पैसा खर्च कर व्यापारियों से खाद खरीदनी पड़े। इस गड़बड़ी में प्राइवेट खाद डीलरों के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी भी शामिल है।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा