दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रकाशनगर में जानी स्वास्थ्य व पोषण की स्थिति 
News

दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रकाशनगर में जानी स्वास्थ्य व पोषण की स्थिति

भ्रमण दल में प्रमुख रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. एम.एस. राजावत एसएमओ

Vaibhav Khare

दतिया। दस्तक अभियान के अंतर्गत दतिया ब्लॉक के प्रकाशनगर (बाजनी) पर मोगिया समुदाय के बच्चों व महिलाओं स्वास्थ्य की स्थिति जानने व आवश्यकतानुसार परीक्षण, परामर्श व उपचार प्रदान करने हेतु सयुंक्त दल द्वारा भ्रमण किया गया। विभागीय स्तर पर कुपोषण व अनीमिया प्रबंधन हेतु विशेष ड्राइव चलाने हेतु ग्रामीणों को किया आश्वस्त।

भ्रमण दल में प्रमुख रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. एम.एस. राजावत एसएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग अरविन्द उपाध्याय, मेडीकल कॉलेज से डॉ. शुक्ला, डॉ. राजेश गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी, ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर डॉ राहुल, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति संचालक व सदस्य एमजीसीए, डीसीपीसी से रामजीशरण राय, सदस्य एमजीसीए अशोककुमार शाक्य व अन्य विभागीय कर्मचारी देवसिंह, श्रीमती खुशबू यादव आशा सुपरवाइजर, श्रीमती विमला कुशवाहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि सम्मिलित रहे।

भ्रमण के दौरान परिजनों को बच्चों व महिलाओं की विशेष देखभाल, आवश्यकता होने त्वरित स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं तक पहुँच बनाना आदि के बारे में व्यापक जानकारी दी। उक्त जानकारी रामजीशरण राय सदस्य डीसीपीसी व एमजीसीए ने दी।

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल