बिजौली में जय मां काली गारमेंट्स एवं फुट वियर की दुकान का भव्य शुभारंभ हुआ 
News

बिजौली में जय मां काली गारमेंट्स एवं फुट वियर की दुकान का भव्य शुभारंभ हुआ

Pankaj Rawat

बिजौली में जय मां काली गारमेंट्स एवं फुट वियर की दुकान का भव्य शुभारंभ हुआ

झांसी महानगर क्षेत्र वार्ड 22 बिजौली में पुलिस चौकी के पास में जय मां काली गारमेंट्स एवं फुट वियर की दुकान का शुभारंभ हुआ। जिसके प्रो. अरूण कुमार ने बताया कि बिजौली इंडस्ट्रियल होने के कारण यहां पर सैकड़ों फैक्ट्रीयां है जिनमें हजारों बर्कर कार्य करते हैं जिन्हें कपड़े और फुट वियर लेने के लिए झांसी या बिजौली से दूर जाना पड़ता है जिससे उनको या तो फैक्ट्री से अवकाश लेना पड़ता है या फिर शाम को छुट्टी के बाद झांसी शहर जाना पड़ता है जिससे बर्करो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है इसी को देखते हुए बिजौली में दुकान खोलने का निर्णय अरूण कुमार द्वारा लिया गया और आज दुकान का भव्य शुभारंभ किया जिसमें मुहल्ले और आसपास के बहुत सारे लोग मोजूद रहे|

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा