दतिया पहुंची छत्तीसगढ़ के राज्यपाल 
News

दतिया पहुंची छत्तीसगढ़ के राज्यपाल

मां पीतांबरा पीठ पहुंचकर बगलामुखी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

Vaibhav Khare

दतिया।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। गुरुवार दोपहर राज्यपाल सड़क मार्ग से होते हुए दतिया पहुंची। यहां राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथी सर्किट हाउस पहुंचकर दतिया कलेक्टर और दतिया एसपी ने उनकी अगवानी की। इसी के साथ राजपाल ने पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी की पूजा अर्चना कर वन खंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक कर आशीर्वाद लिया।

गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे राजपाल अनुसुइया उइके ग्वालियर से सड़क मार्ग होते हुए दतिया सर्किट हाउस पहुंची। यहां राजपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथी दतिया कलेक्टर संजय कुमार और दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई ने सर्किट हाउस पहुंचकर राज्यपाल की अगवानी की, इसके बाद राज्यपाल पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंची जहां उन्होंने मां बगलामुखी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, साथ ही वन खंडेश्वर महादेव का जलअभिषेक किया। इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए राज्यपाल करीब वापस ग्वालियर के लिए वापस रवाना हुई।

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी