फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार 
News

फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Vaibhav Khare

फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में दिनांक 09.12.21 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में हुआ श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल सिंह मौर्य एवं अनु विभागीय अधिकारी अनुभाग दतिया श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से थाना सिविल लाइन दतिया के अपराध क्रमांक 385 /21 धारा 327 451 336 294 506 34 आईपीसी 3(1) द,ध एससी एसटी एक्ट के आरोपी विपिन उर्फ बीपी यादव पुत्र जसवंत यादव निवासी गल्ला मंडी के पीछे दतिया ,दिनेश कुशवाह पुत्र हरगोविंद कुशवाहा निवासी सेवड़ा चुंगी दतिया एवं सत्यभान उर्फ करूआ उर्फ राज गुर्जर पुत्र रविंद्र सिंह गुर्जर निवासी पासड थाना बिजौली जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर आरोपीगड़ के कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा व एक जिंदा राउंड जप्त किया गया उक्त आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, लूट ,हत्या का प्रयास ,चोरी जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना सिविल लाइन दतिया निरीक्षक भूमिका दुबे ,सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह ,आरक्षक दिलीप खरे ,आरक्षक भूपेंद्र राणा, आरक्षक कमलदीप राय ,आरक्षक हेमंत ,आरक्षक संजेश ,आरक्षक चालक विवेक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है

अभय भुतडा फाउंडेशनने शिवसृष्टी को 75 लाख रुपये का और सहयोग दिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अभय भुटाडा को पुणे पुलिस को उन्नत उपकरण प्रदान करने के लिए सम्मानित किया

आवास योजना: भारत का पहला पूरी तरह से लाइसेंस प्राप्त ऑनलाइन रियल एस्टेट प्लेटफ़ॉर्म

झारखंड के 'डिशोम गुरु' शिबू सोरेन का निधन: आदिवासी आंदोलन के युग का अंत

Dreamers NDA Academy, देहरादून में NDA 155 SSB चयन में 35 कैडेट्स, 6 बेटियों की प्रेरणादायक सफलता