फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार 
News

फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Vaibhav Khare

फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में दिनांक 09.12.21 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में हुआ श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल सिंह मौर्य एवं अनु विभागीय अधिकारी अनुभाग दतिया श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से थाना सिविल लाइन दतिया के अपराध क्रमांक 385 /21 धारा 327 451 336 294 506 34 आईपीसी 3(1) द,ध एससी एसटी एक्ट के आरोपी विपिन उर्फ बीपी यादव पुत्र जसवंत यादव निवासी गल्ला मंडी के पीछे दतिया ,दिनेश कुशवाह पुत्र हरगोविंद कुशवाहा निवासी सेवड़ा चुंगी दतिया एवं सत्यभान उर्फ करूआ उर्फ राज गुर्जर पुत्र रविंद्र सिंह गुर्जर निवासी पासड थाना बिजौली जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर आरोपीगड़ के कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा व एक जिंदा राउंड जप्त किया गया उक्त आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, लूट ,हत्या का प्रयास ,चोरी जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना सिविल लाइन दतिया निरीक्षक भूमिका दुबे ,सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह ,आरक्षक दिलीप खरे ,आरक्षक भूपेंद्र राणा, आरक्षक कमलदीप राय ,आरक्षक हेमंत ,आरक्षक संजेश ,आरक्षक चालक विवेक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है

पंजाब से लेकर विश्व तक: कैसे Bonn Group बना भारत का सबसे पसंदीदा फूड ब्रांड

5 करोड़ सरकारी नौकरी उम्मीदवारों के लिए नया AI साथी: व्हाट्सएप पर मिलेंगे परीक्षा अलर्ट और मुफ्त इंटरव्यू कोचिंग

राम मंदिर में ध्वजारोहण और भारत उत्कर्ष महायज्ञ की पूर्णाहुति, नोएडा में 11 लाख श्रद्धालुओं ने रचा नया इतिहास

हरिद्वार में बन रहा है विश्व का सबसे विशाल विश्व सनातन महापीठ: एक मेगा प्रोजेक्ट जो आध्यात्मिक भारत की नई पहचान बनेगा

वीटी एकेडमी हर लैवल के ट्रेडर्स के लिए लाए मुफ्त, व्यापक ट्रेडिंग एजुकेशन