आर्थिक एवं सामाजिक पतन का कारण है नशा- डगरवाल 
News

आर्थिक एवं सामाजिक पतन का कारण है नशा- डगरवाल

Vaibhav Khare

आर्थिक एवं सामाजिक पतन का कारण है नशा- डगरवाल

दतिया/ सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग एवं जिला प्रसाशन दतिया के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत संस्था श्री वंश गोपाल लोक कल्याण समिति के द्धारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय नशे की प्रवृत्ति को किस प्रकार कम किया जा सकता है विषय पर कार्यशाला का आयोजन स्थानीय वीर विहार रोड पर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नई दिल्ली से पधारे मंगल सिंह डागरवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव श्री शशि खरे द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का संचालन वैभव खरे द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान श्री डागरवाल द्वारा नशा को आर्थिक एवं सामाजिक पतन का मुख्य कारण बताया गया है युवाओं से अपील की कि नशे रूपी व्यसन को त्याग कर दूध रूपी अमृत का पान करें श्रीमती शशि खाए द्वारा अपने उद्बोधन में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई एवं संस्था द्वारा ऐसी गतिविधियां जिला प्रशासन एवं एवं सामाजिक न्याय के माध्यम से संचालित किया रहे हैं ताकि युवा नशा को त्याग कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें कार्यक्रम के दौरान अजय अहिरवार राजेंद्र सिंह गौतम अजय यादव जानकी कोरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?

धनतेरस 2025: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि और समृद्धि के सूत्र