डगरई टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की दबंगई,  
News

डगरई टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की दबंगई,

टोल टैक्स से गुजर रही गाड़ी का कांच कर्मचारियों ने तोड़ दिया, चिरूला थाना क्षेत्र का मामला

Vaibhav Khare

दतिया।डगरई टोल टैक्स पर कर्मचारियों की दबंगई, टोल प्लाजा से गुजर रही गाड़ी का कांच कर्मचारियों ने तोड़ दिया, चिरूला थाना क्षेत्र का मामला, जानकारी के मुताबिक चिरूला थाना क्षेत्र में डगरई टोल प्लाजा पर डॉ भानु रजक निवासी गधरी अपनी कार यूपी 93 बी एम 9867 से निजी काम से दतिया जा रहे थे जैसे ही टोल प्लाजा पर पहुंचे तो आठ नंबर से गाड़ी निकाली तो टोल पर लगे स्टैंड को कर्मचारियों ने गाड़ी के आगे पटक दिया जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया, गाड़ी से उतर कर डॉ भानु रजक ने टोल प्लाजा कर्मचारियों से कहा कि भाई मेरा शीशा क्यों तोड़ दिया तो मारपीट पर उतर आएं और गंदी गंदी गालियां देने लगे जिसकी जानकारी मैनेजर पवन शर्मा को दी तो अशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगा कि पुलिस भी क्या कर लेगी मैं गाड़ी का नुकसान नहीं दूंगा जा पुलिस ने शिकायत कर दे मेरा कुछ नहीं हो सकता मेरे ऊपर तक पहुंचे, वहीं डॉ भानु रजक ने लिखित में शिकायत चिरूला थाना पुलिस को दि और कार्रवाई की मांग की। और वही जानकारी के मुताबिक डगरई टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों का कहना है कि जब हम लोग की गाड़ियां निकलती है तो कई कर्मचारी रात्रि के समय नशे में धुत होकर आने जाने वाले लोगों से बदतमीजी से बात करते हैं, लेकिन यहां पर कोई भी अधिकारी गंभीर से इस मामले को नहीं देता है। जब वही गाड़ी की तोड़फोड़ मामले में टोल प्लाजा मैनेजर पवन शर्मा से बात करना चाहिए तो फोन नहीं उठाया,

वहातु कमीशन और सर्ज प्राइसिंग वाले पारंपरिक राइड-हेलिंग ऐप्स से अलग, Wahatu लेकर आया ज़ीरो-कमीशन, ड्राइवर-फर्स्ट और किफ़ायती ट्रैवल प्लेटफॉर्म

किफायती और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सशक्त पहल

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’