News

कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में दतिया जिले को मिला प्रदेश में छठवां स्थान

Jhansi Bureau

कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में दतिया जिले को मिला प्रदेश में छठवां स्थान

रिपोर्टर: वैभव खरे

दतिया कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में दतिया जिले को देश में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आरवी कुरेले जानकारी प्रदान की गई|

बताया गया कि अभी तक जिले में 7 लाख 94 टीके लगाए जा चुके हैं, जिसमें 5 लाख 57 हजार लोग प्रथम डोज एवं 2 लाख 37 हजार लोगों की द्वितीय डोज शामिल है |

इन आंकड़ों के आधार पर दतिया जिले को प्रदेश में छठवां स्थान हासिल हुआ है|

श्री कुरेले द्वारा बताया गया कि कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में विभिन्न विभागों के मैदानी अमले के निरंतर सहयोग से यह उपलब्धि संभव हो सकी है, जिनके द्वारा लगातार माह जनवरी से आज दिनांक तक निरंतर दायित्वों का निर्वहन करते हुए दतिया जिले को इस उपलब्धि पर पहुंचाने में इन सभी लोगों का विशेष योगदान है|

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल