अपना दल यस सदस्यता अभियान के साथ बूथ का हुआ गठन 
News

अपना दल यस सदस्यता अभियान के साथ बूथ का हुआ गठन

Jhansi Bureau

अपना दल यस सदस्यता अभियान के साथ बूथ का हुआ गठन

शनिवार को अपना दल एस की हुई बैठक में पिंडरा विधानसभा के खटौरा गांव में मिशन 2022 के मद्देनजर बन बूथ टेन यूथ का खाका तैयार करने का फैसला किया गया ।

अपना दल एस विधि मंच जिलाध्यक्ष व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चंदेश्वर नारायण सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में अपना दल पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ॰ सुनील पटेल ने कहा कि विधान सभा चुनाव बिल्कुल करीब है इसकी तैयारी में हम सभी को अभी से जुट जाना है बूथ स्तर तक की कमेटियों का गठन जरूरी है चुनाव जीतने के लिए बूथ जितना आवश्यक है। जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ॰ हीरा हीरा लाल पटेल ने कहा कि जब तक बूथ स्तर पर हम मजबूत नहीं होंगे, चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र मंच जय सिंह पटेल ने कहा कि हर जिले में संगठन की समीक्षा का कार्य चल रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सांगठनिक कमियों को सुधार करना है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजमणि गौड़ ने किया व संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल पटेल ने किया।

कार्यक्रम में जिला महासचिव श्यामबली पटेल, किसान मंच जिलाध्यक्ष शिरोमणि, अनुसूचित मंच विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार राव, व्यापार मंच विधानसभा अध्यक्ष रमेश पटेल, व नामित बूथ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , ग्राम प्रधान बेलवा अनिल पटेल उपस्थित रहे। सदस्यता हेमराज राजभर ,सोनू भारती, नागेंद्र कुमार, संत प्रसाद सिंह, अमरनाथ सिंह, राकेश मिश्रा आदि सहित 15 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया ।

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल