नगर पंचायत चिरगांव में धरना दे रहे सफाई कर्मियों के समर्थन में पहुंची भीम आर्मी 
News

नगर पंचायत चिरगांव में धरना दे रहे सफाई कर्मियों के समर्थन में पहुंची भीम आर्मी

Jhansi Bureau

नगर पंचायत चिरगांव में धरना दे रहे सफाई कर्मियों के समर्थन में पहुंची भीम आर्मी

रिपोर्टर मनोज कुमार निराला

48 घंटे में नहीं मिला वेतन तो करेगी विशाल धरना।

मामला जिला झांसी के कस्बा चिरगांव का है। जहां नगर पालिका परिसर में अनेकों सफाई कर्मी जिनकी 5 माह से वेतन नहीं मिली है, वह धरने पर बैठे हैं। जिसकी सूचना पर भीम आर्मी जिलाअध्यक्ष झांसी मोनी शाक्य आजाद उनके समर्थन में पहुंचे तथा 48 घंटे में वेतन ना मिलने पर झांसी में विशाल धरने की बात कही।

दरअसल आज शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए चिरगांव स्थित अंबेडकर पार्क में भीम आर्मी के झांसी जिला अध्यक्ष मोनी शाक्य आजाद अपनी टीम के साथ पहुंचे हुए थे। जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें जानकारी मिली कि यहां सफाई कर्मी कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं तथा उनकी वेतन नहीं दी जा रही है। खबर मिलते ही जिला अध्यक्ष अपनी टीम के साथ नगर पालिका पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई कर्मियों की समस्याएं सुनी तथा अधिशासी अधिकारी से इस संबंध में बात की। जिसमें जिलाध्यक्ष मोनी शाक्य आजाद ने बताया भीम आर्मी सफाई कर्मियों के साथ है तथा उनके समर्थन में ज्ञापन देगी और अगर 48 घंटे में समस्त सफाई कर्मियों की वेतन नहीं दी जाती है, तो झांसी में विशाल धरना भीम आर्मी के द्वारा दिया जाएगा।

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।