थाना कोतवाली एवं थाना थरेट में 2 स्थाई वॉरंट 
News

अतरेटा थाना प्रभारी को मिला कामयाबी, फरार आरोपी बिहार में धर्म परिवर्तन कर रह रहा

16 साल से फरार 15 हजार का इनामी बदमाश अतरेटा थाना पुलिस की गिरफ्त मे

Vaibhav Khare

दतिया।तेज तर्रारअतरेटा थाना प्रभारी को मिला कामयाबी, आरोपी बिहार में धर्म परिवर्तन कर रह रहा 16 साल से फरार 15 हजार का इनामी बदमाश अतरेटा थाना पुलिस गिरफ़्तार की गिरफ्त मे। उच्य न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में पुलिस अधिक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा चलाय जा रहे अपराधियों एवं स्थाई वारंटियों की धड़पकड़ विशेष अभियान के अंतर्गत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के व एस.डी.ओ.पी दीक्षित के मार्गदर्शन में 16 साल से फरार 15 हज़ार रुपय का इनामी बदमाश गट्टी उर्फ़ ब्रिजकिशोर गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी जूझरपुर को गिरफ़्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है |

उक्त आरोपी पर थाना कोतवाली एवं थाना थरेट में 2 स्थाई वॉरंट माननीय यायालय द्वारा जारी किए गए थे।उक्त बदमाश कई वर्षों से अपना नाम व धर्म बदलकर मोहमद अब्दुल बनकर ज़िला कटियार ( बिहार) में पहचान वह धर्म बदलकर रह रहा था।जिसे मुखबिर की सूचना पर बिहार से अटरेता पुलिस द्वारा सोमवार को गिरफ़्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर , एएसआई राजबहादुर, HC गजेंद्र यादव, आर सतेन्द्र सिकारवर , आर रवि गुर्जर , महि आर रीना की विशेष भूमिका रही।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा