महिला के साथ् उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट, पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस और महिला थाने में दिया आवेदन लगाई न्याय की गुहार 
News

महिला के साथ् उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट, पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस और महिला थाने में दिया आवेदन लगाई न्याय की गुहार

Vaibhav Khare

दतिया।महिला के साथ् उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट और 50,000 रूपए दहेज में ना लाने पर की मारपीट घर से निकाला महिला ने एसपी कार्यालय एवं महिला थाने में दिया आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार, प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना इन्दगढ़ क्षेत्र के आने वाले ग्राम पड़री निवासी आरती यादव की शादी 10 वर्ष पूर्व थाना दूरसडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम बागुर्दन हाल निवासी हैं, राघवेंद्र यादव के साथ हुई थी महिला ने बताया कि उसके पति राघवेंद्र यादव एवं उसके देवर सास ससुर द्वारा 50 हजार रुपए मांग की, वही दहेज में ना लाने के कारण उसके साथ मारपीट की गई और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। उसके दो बच्चे भी हैं। उसके मायके पक्ष के लोगों ने उसे बचाया जब से उसकी शादी हुई है, वही ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के जेवर भी रख लिए, महिला की शादी 2012 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी तभी से उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा है मारपीट 28 अगस्त को की गई 30 अगस्त को महिला एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी कार्यालय में सुरक्षा एवं न्याय की मांग को लेकर आवेदन दिया इसके उपरांत महिला थाना पहुंचकर भी इस महिला आरती यादव ने आवेदन दिया है और अपने पति राघवेंद्र यादव सहित ससुराल पक्ष पर कार्यवाही की मांग की है।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा