News

चुनाव आचार संहिता लागू होते ही, सभी राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग बेनर प्रसाशन ने हटबाये

चुनाव आचार संहिता लागू होते ही झांसी जिला प्रशासन एक्सन मोड में आ गया है

Jhansi Bureau

चुनाव आचार संहिता लागू होते ही, सभी राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग बेनर प्रसाशन ने हटबाये

रिपोर्टर मनोज कुमार निराला

चुनाव आचार संहिता लागू होते ही झांसी जिला प्रशासन एक्सन मोड में आ गया है. आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने विभिन्न दलों द्वारा लगाई गई बड़ी-बड़ी होल्डिंग, पोस्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया। शनिवार को प्रशासन के साथ नगर पंचायत मोठ ने कस्बे में लगे होर्डिंग, बैनर हटाने शुरू कर दिए। सभी राजनैतिक दलों के होर्डिंग, बैनर, एसडीएम व तहसीलदार मोठ व नगर पंचायत कर्मचारियों के नेतृत्व में हटाए गए। नगर के प्रमुख चौराहा-गलियों से होर्डिंग बैनर हटाने का कार्य किया गया। चुनाव अधिसूचना जारी हो जाने के बाद पूरे तहसील मोठ में कही भी होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर नहीं लगेंगे। जहां भी होर्डिंग-बैनर लगे हैं, उन्हें जिला प्रशासन हटाने का कार्य करेगा। बताते चलें पिछले कई महीनों से विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा शहर से लेकर गांव तक में होर्डिंग्स लगाई गई थीं। झांसी जिले में तमाम बड़े नेताओं ने अपनी रैलियों का आयोजन किया। इस दौरान लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी संभावित प्रत्याशियों ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर अपना दमखम दिखाने का काम किया। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पूरे जिले में सभी नगर पंचायतों व तहसील स्तर पर विभिन्न राजनीतिक दलों की होर्डिंग्स हटाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है।

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल