दतिया। जिले में अबैध उत्खनन परिवहन पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर दतिया संजय कुमार के निर्देशानुसार शनिवार 18 दिसम्बर को खनिज विभाग दतिया द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। जिला खनिज अधिकारी आर के पटेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुल चार ट्रेक्टर ट्रॉली व एक डम्फर जब्त करने की कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही दतिया ,गोराघाट, इंदरगढ़ रोड पर 4 ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नम्बर के एवँ बिना रॉयल्टी रसीद की अबैध खनिज का परिवहन करते हुए जब्त किए गए।जब्त किए गए ट्रैक्टर में पावरट्रेक एवँ स्वराज में जीरा गिट्टी डस्ट भरी हुई थी जबकि डम्फर नम्बर mp 07 hb 1875 खनिज गिट्टी को बिना रॉयल्टी के ले जा रहे थे।उक्त चारो ट्रेक्टर ट्रॉली एवँ एक डम्फर को कलेक्ट्रेट परिसर में रखवाई गए हैं।श्री पटेल ने बताया कि उक्त पांचों वाहनों पर मप्र गौण खनिज नियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यस्यालय को प्रस्तुत किये जायेंगे।