बगेर रॉयल्टी के अबैध खनिज परिवहन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली एक डम्फर पकड़े 
News

बगेर रॉयल्टी के अबैध खनिज परिवहन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली एक डम्फर पकड़े।

Vaibhav Khare

बगेर रॉयल्टी के अबैध खनिज परिवहन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली एक डम्फर पकड़े।

दतिया। जिले में अबैध उत्खनन परिवहन पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर दतिया संजय कुमार के निर्देशानुसार शनिवार 18 दिसम्बर को खनिज विभाग दतिया द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। जिला खनिज अधिकारी आर के पटेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुल चार ट्रेक्टर ट्रॉली व एक डम्फर जब्त करने की कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही दतिया ,गोराघाट, इंदरगढ़ रोड पर 4 ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नम्बर के एवँ बिना रॉयल्टी रसीद की अबैध खनिज का परिवहन करते हुए जब्त किए गए।जब्त किए गए ट्रैक्टर में पावरट्रेक एवँ स्वराज में जीरा गिट्टी डस्ट भरी हुई थी जबकि डम्फर नम्बर mp 07 hb 1875 खनिज गिट्टी को बिना रॉयल्टी के ले जा रहे थे।उक्त चारो ट्रेक्टर ट्रॉली एवँ एक डम्फर को कलेक्ट्रेट परिसर में रखवाई गए हैं।श्री पटेल ने बताया कि उक्त पांचों वाहनों पर मप्र गौण खनिज नियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यस्यालय को प्रस्तुत किये जायेंगे।

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।