दतिया। जिला अभिभाषक संघ दतिया के चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है। शुक्रवार को नाम वापिसी के बाद अध्यक्ष पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए है। उपाध्यक्ष पद, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों दो-दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि पांच सदस्यी कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में है। मतदान 27 मार्च को होगा। खास यह है कि अध्यक्ष पद के लिए किस्तम अजामा रहे है शिवराज सिंह जाट एवं राजेश सक्सैना पूर्व में भी जिलाध्यक्ष रह चुके है। जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन के लिए नियुक्ति मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोहर सिंह कौरव ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन में सभी पदो के लिए 27 मार्च को मतदान होगा। जिसमें कुल 370 मतदाता अपने मताधिकारी उपयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर अशोक सिजरिया, शिवराज सिंह जाट एवं राजेश सक्सैना, उपाध्यक्ष पद पर बृजेन्द्रनाथ द्विवेदी और नरेन्द्र कोहली, सचिव पद पर नीरज तिवारी, रामनरेश दांगी, सहसचिव पद पर अजय शिहवरे एवं गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर आनंद पटवा और अरविन्द कुमार वैद्य, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र कुमार शर्मा एवं राकेश कुमार गौतम चुनाव मैदान में है तथा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए पवन कुमार त्रिपाठी, अनुज सिंह बुन्देला, यशवर्धन सिंह बुन्देला, अभिषेक काकोरिया, शहजाद खान, नीरज कुमार चतुर्वेदी, बृजेन्द्र सिंह बैस चुनाव मैदान में है। जबकि नाम वापिसी के अंतिम दिन वीर सिंह दांगी ने कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तीनों से अपना वापिस ले लिया। वही स्वेता अवस्थी ने सहसचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य पद, कमलेश श्रीवास्तव ने सहसचिव पद से, नरेन्द्र कोहली ने सचिव पद से नाम वालिस ले लिया है। निर्वाचन प्रक्रिया में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोहर सिंह कौरव के अलावा निर्वाचन अधिकारी विनोद जोशी एवं सहनिर्वाचन अधिकारी के रूप में गिर्राज कमरिया, विशाल कुशवाहा, सिद्धार्थ गौतम जिला अभिभाषक संघ की निर्वाचन प्रक्रिया का पूर्ण करायेंगे।