पाकिस्तान के संत सांई साधराम 31 व 1 को दतिया मे  
Religion

पाकिस्तान के संत सांई साधराम 31 व 1 को दतिया मे

होंगे कई कार्यक्रम, सिंधी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

Vaibhav Khare

दतिया।पाकिस्तान के सिंध प्रांत मे रहने वाले संत सांई साधराम एवं उनके पुत्र संत साई रोहितलाल जी 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को दतिया प्रवास पर रहेंगें। दतिया आने पर सिंधी समाज द्वारा उनके कार्यक्रम से संबधित रूपरेखा तय करने की एक बैठक ग्वालियर रोड स्थित संत सतराम धाम पर रखी गई। बैठक मे सर्वप्रथम दतिया धाम प्रमुख लक्ष्मण साहिवानी द्वारा संतो के आगमन एवं अभी तक की गई तैयारियो की जानकारी समाज के सदस्यो कों दी गई।

तत्पश्चात बैठक मे तय किया गया कि संतो के दतिया आगमन पर सर्वप्रथम संतो को शोभा यात्रा के माध्यम से ग्वालियर रोड स्थित संत सतराम धाम तक लाया जाएगा। शोभा यात्रा दिनांक 31 मार्च को संत कंवरराम चौराहा झांसी चुंगी से लेकर गाजे बाजे के साथ निकली जाएगी जो ग्वालियर रोड स्थित संत सतराम धाम पर संपन्न होगी । शोभा यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा भी की जाएगी । शोभा यात्रा के बाद रात्रि 9 बजे से सतराम धाम पर ही नितनेम कार्यक्रम, सत्संग एवं संतो के प्रवचन कार्यक्रम एवं भण्डारा प्रसादी कार्य्रकम भी होगा।

कार्यक्रम के दूसरे दिन 1 जुलाई को दतिया के विभिन्न स्थानो एवं गुरूप्रेमियो के निवास पर संतो का आगमन के साथ के कई कार्यक्रम तय किए गए है । बैठक मे उपस्थित समाज के सदस्यों द्वारा बाहर से आने वाले अतिथियो के आवास की व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था ,पार्किेग व्यवस्था, आवागमन व्यवस्था सहित कई पहलूओ पर चर्चा की गई जिसमे उपस्थित सदस्यो द्वारा अपने अपने सुझाव दिये। बैठक मे मुख्य रूप से रमेश चंद्राणी, महेश गुलवानी, गोंविद झानानी, महेश झूलेलाल, पुनीत टिलवानी, घनश्याम रतनाणी, दीपक भंवानी सहित कई लोग मौजूद रहे

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी