
दतिया\सलीम खां पुत्र बाबू खां उम्र 70 साल निवासी तलैया मोहल्ला मातन का पहला दतिया हाल निवासी विलायत का मोहल्ला वार्ड नंबर 13 भांडेर ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड के समक्ष प्रस्तुत होकर एक शिकायती आवेदन दिया कि उसके इकलौते बेटे साबिर खान ने उसे उसके ही घर से बाहर निकाल दिया है तथा उसके खाना भी नही देता है इस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने तत्परता से वृद्ध की मदद करते हुए थाना प्रभारी भांडेर रामबाबू शर्मा की मदद से वृद्ध के लड़के को बुलाकर समझाईश दी तथा पिता-पुत्र को एक कराया तथा पिता को उसका घर वापिस दिलवाया । लड़के ने स्वीकार कि अपनी गलती आईन्दा अपने पिता को परेशान नही करने का दिया पुलिस को आश्वासन ।
थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी भांडेर रामबाबू शर्मा उनि आकाश संसिया , प्रधान आर विनोद तिवारी कि कार्यवाही ।