दतिया।मध्यप्रदेश में बच्चों के पोषण आहार के विवस्थित वितरण और कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को एडॉप्ट एवम आंगनबाड़ी अभियान के तहत् गोद लिया जा रहा है इसी के अंतर्गत वार्ड नंबर 32 की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 दतिया को भी पार्षद रामू शर्मा एवम उनकी पत्नी इंदु रामू शर्मा को भी आगनबाड़ी गोद दी गई।
इसी अवसर पर इंदु रामू शर्मा ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि आंगनबाड़ी के माध्यम से हमे बच्चो की सेवा करने का अवसर मिलेगा आंगनबाड़ी से जब भी हमे आदेश मिलेगा हर वक्त सहायता करने का प्रयास रहेगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी की इस पहल में सभी लोग किसी न किसी माध्यम से अपनी अपनी आंगनबाड़ी में सहायता करना चाहिए ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति अहिरवार ने कहा की पार्षद रामू शर्मा अपनी आगनवाड़ी पर समय समय पर आकर बच्चो का एवम सभी हितग्राहियों का हालचाल स्वम पूछते है एवम सोमवार को आगनवाड़ी पर आकर बच्चो को पानी पीने का थर्मस भेट किया जिससे गर्मियों के मौसम में बच्चे ठंडा पानी पी सके। तथा कुपोषित बच्चों को फल,बिस्किट ,ग्लूकोस , और बोनबीटा के डिब्बे दिए।।जिसमे मुख्यरूप से आगनवाड़ी के सभी हितग्राही एवम कार्यकर्ता ज्योति अहिरवार सहायिका रूपा कुशवाहा मिथलेश कुशवाहा एवम आगनवाड़ी के सभी बच्चे उपस्थित थे।