नई पीढ़ी को शिक्षा से जोड़े मांझी समाज - सिंह

इन्दरगढ़ में निषादराज जयंती के शामिल हुए सेंवढ़ा विधायक
 नई पीढ़ी को शिक्षा से जोड़े मांझी समाज - सिंह
नई पीढ़ी को शिक्षा से जोड़े मांझी समाज - सिंह

दतिया। मांझी समाज मेहनतकश व सीधा सच्चा समाज हैं, समाज के लोगों से कहूंगा कि वह नशा पत्ता की लत छोड़े और अपनी नई पीढ़ी को शिक्षा से जोड़े, शिक्षा प्राप्त करने पर प्रगति संभव है। हमारे संविधान ने सभी को समानता का अधिकार दिया है। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने इन्दरगढ़ में श्री रामजी बाबा एवं धार वाली माता मंदिर तालपुरा इन्दरगढ़ पर अखिल भारतीय जयवीर एकलव्य दल मांझी महासभा मप्र द्वारा आयोजित निषादराज जयंती समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर कही।

उन्होंने कहा कि मैं कार्यक्रम आयोजन समिति व मांझी समाज के लोगों को बधाई देता हूँ, समाज के लोग जिस कार्य क्षेत्र में क्रियाशील हैं, वह अपने-अपने कार्य में प्रगति, उन्नति करें। सब आगे बढ़े सफल हो।

कार्यक्रम के आरंभ में विधायक श्री सिंह ने निषादराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। आयोजन समिति की ओर से सुनील केवट और कालीचरण मांझी ने विधायक घनश्याम सिंह का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में करन सिंह कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, केशव कुशवाहा व नीरज शर्मा उपस्थित रहे।

पूर्व सरपंच के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना-

विधायक घनश्याम सिंह ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मीरेन्द्र सिंह जाट के चाचा एवं ग्राम सेन्थरी के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह जाट के असमय दुःखद निधन पर उनके निवास पर पहुंच कर शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद ग्राम पिपरोआ निवासी राजा पाठक के पूज्य दादा जी बृजमोहन पाठक के असमय निधन पर उनके इन्दरगढ़ स्थित निवास पर जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com