दतिया।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक नीति इनटेक दतिया द्वारा स्थानीय पकोरिया महादेव के 200 वर्ष पुराने बरगद के वृक्ष की छाँव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका विषय था " कविता बरगद की छांव में " पर्यावरण पर केंद्रित और वृक्षों के प्रति संवेदन शीलता पर यह आयोजन हुआ जिसमें दतिया के कवि गणों ने वृक्षों के एवं पर्यावरण के प्रति अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जिसमें अरविंद श्रीवास्तव अरुण सिद्ध रितु राज सेन, रवि भूषण खरे, मनीराम शर्मा डा. राज गोस्वामी और विनोद मिश्र प्रमुख थे.
जिन्होंने अपनी कविताओं को पढ़कर लोगों को जागृत किया कि वह पर्यावरण का ध्यान रखें साथ ही वृक्षों को ना काटे ना नुकसान होने दे और पौधारोपण करें आज के आयोजन का यही उद्देश्य था तभी उसका नाम एक कविता बरगद की छांव में रखा गया कार्यक्रम में स्थानीय मोहल्ला के लोग उपस्थित रहे विशेष रुप से साईं सेवा समिति की अध्यक्ष सुषमा श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित इंटेक सदस्य गण उपस्थित रहे।