मनाया गया पीआरडी प्रांतीय रक्षक दल का 73 वां स्टाफ स्थापना दिवस एवं जवानों को किया गया सम्मानित

मनाया गया पीआरडी प्रांतीय रक्षक दल का 73 वां स्टाफ स्थापना दिवस एवं जवानों को किया गया सम्मानित
मनाया गया पीआरडी प्रांतीय रक्षक दल का 73 वां स्टाफ स्थापना दिवस एवं जवानों को किया गया सम्मानित

मनाया गया पीआरडी प्रांतीय रक्षक दल का 73 वां स्टाफ स्थापना दिवस एवं जवानों को किया गया सम्मानित

रिपोर्टर: राहुल सिंह (बरुआसागर)

12.12.2021 को बुंदेलखंड के जनपद झांसी गांधी उद्यान पार्क में पीआरडी मानदेय कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन पीआरडी संघ के तत्वाधान में पीआरडी प्रांतीय रक्षक दल का 73 वां स्टाफ स्थापना दिवस मनाया एवं पीआरडी जवानों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया झांसी जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में मुख्य मांग युवा कल्याण विभाग को अपनी आईडी से अलग किया जाए एवं पीआरडी के जवानों को राज्य कर्मचारी का दर्जा वेतन भत्ता पुलिस के समान वेतन भत्ता दिया जाए पूर्व की भांति आईपीएस अधिकारी दिया जाए के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम नरेश यादव जी रायबरेली को विभाग द्वारा निकाला गया उनको बाहर किया जाए अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की जाना चाहिए उनको तत्काल निलंबित किया जाए वहीं स्थानीय अधिकारियों को संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ सुभाष रायकवार ने स्थानीय अधिकारियों को चेतावनी दी की वह जवानों का शोषण करना बंद कर दें अन्यथा इसके जिम्मेदार अधिकारी स्वयं होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीडिया क्लब के अध्यक्ष भाई मुकेश वर्मा जी द्वारका प्रसाद मुखिया खाली शिवनारायण अंकित सुनील राम शिरोमणि राम रूप सिंह लक्ष्मी प्रसाद लक्ष्मी नारायण गौरी शंकर विदुआ नितिन अनिल रामदास भारती मनीराम कैलाश अंकुश तिवारी शुभकरण राजेंद्र रामकुमार बालवीर वीर सिंह वीर प्रताप सिंह सत्यदेव दुलीचंद प्रेम सिंह चतुर सिंह अनिल आदि सैकड़ों पीआरडी जवान उपस्थित रहे

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com