
गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड सिंध नदी पुल के पास की घटना। दुर्घटना में डॉ मधुर नायक निवासी पलरा झांसी की मौत हो गई। घटना के वक्त डॉक्टर झांसी से ग्वालियर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू की।