दतिया की बेटियां ऋतु एवं रिया काव्य रत्न से हुई सम्मानित

दतिया की बेटियां ऋतु एवं रिया  काव्य रत्न से हुई सम्मानित
दतिया की बेटियां ऋतु एवं रिया काव्य रत्न से हुई सम्मानित

दतिया की बेटियां ऋतु एवं रिया काव्य रत्न से हुई सम्मानित

दतिया। दिल्ली स्थित हिन्दी भवन मे कालजयी काव्य ग्रंथ के लोकापर्ण एवं सम्मान समारोह एवं अंतराष्ट्रीय शब्द सृजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे पूरे देश से लगभग 150 साहित्यकार शामिल हुये । सम्मान समारोह मे दतिया जिले की ऋतु यादव एवं रिया यादव को भारत रत्न विभूतियो पर अंतराष्ट्रीय काव्य ग्रंथ भारत के भारत रत्न मे काव्य सृजन हेतु काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले की ये दोनो बेटिया छोटा बाजार स्थित मुन्नालाल यादव की बेटिया है एवं कई वर्षाे से काव्यपाठ कर रही है ।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सुुरेश चौहान रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती के चरण वंदना के साथ हुआ। ऋतु एवं रिया को मिले काव्य रत्न सम्मान से नगर मे हर्ष व्याप्त है। तथा नगर के लोगो ने इस सम्मान के लिये दोनो बेटियो को बधाई दी है। बधाई देने वालो मे दीपक भंवानी, ऋषभ यादव, अमन साहिवानी,पवन यादव, विशाल मुदगल,प्रणव गुनवानी, प्रमोद कुमार सहित कई लोगो ने बधाई प्रेषित की है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

दतिया की बेटियां ऋतु एवं रिया  काव्य रत्न से हुई सम्मानित
कपिल देव रामलाल निखंड भारतीय क्रिकेट जगत के जाने-माने व्यक्ति
दतिया की बेटियां ऋतु एवं रिया  काव्य रत्न से हुई सम्मानित
चित्रकूट:एक तीर्थस्थल और एक नगर पंचायत
दतिया की बेटियां ऋतु एवं रिया  काव्य रत्न से हुई सम्मानित
गरूण एप से नवीन मतदाताओं के परिचय पत्र बनाने में दतिया जिले की हुई सराहना

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com