स्विस बैंक में पैसा जमा करने वाले देशों में ब्रिटेन पहले स्थान पर, भारत की रैंकिंग जानिए!

स्विस बैंक में पैसा जमा करने वाले देशों में ब्रिटेन पहले स्थान पर, भारत की रैंकिंग जानिए!

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

स्विस बैंक का नाम आते ही, आपका तो नहीं पता, लेकिन मेरी आंखों में 'बाबा जी' का क्लियर सा छायाचित्र झूलने लगता है और छायाचित्र के पीछे सब काला काला दिखाई देता है। खैर, देश में आंतरिक विरोध बढ़ने बाद से ही भारतीय सरकार पिछले कई सालों से स्विस बैंक में जमा देश का कला धन वापस लाने के प्रयास में जुटी हुई है। लेकिन अब तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पाई है।

भारत तो बहुत पीछे है-

हाल ही में स्विस नेशनल बैंक (SNB) ने एक रैंकिंग लिस्ट जारी की है। जिसमें सभी देशों को उनकी जमा राशि के पैमाने पर श्रेणिबद्ध किया है। और इस लिस्ट में टॉप किया है यूनाइटेड किंगडम (UK) ने। जबकि भारत 74वें स्थान पर है। पिछले साल भारत इस लिस्ट में 73 वें स्थान पर था। पिछले दो सालों का कैलकुलेशन देखा जाये, तो लिस्ट में भारत ने 14 स्थानों की छलांग लगाई है।

दुसरे स्थान पर कौन सा देश आता है?

स्विस बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय धन जमा करने के मामले में बहुत ज्यादा पीछे हैं। स्विस बैंक में विदेशियों द्वारा जमा किये जाने वाले धन में भारत का हिस्सा महज 0.7 फीसदी का है। स्विस बैंक ने बताया कि 2018 के अंत तक स्विस बैंक में जमा कुल धन का 26 फीसदी हिस्सा सिर्फ यूके के लोगों का था। इसीलिए यूके इस लिस्ट में टॉप पर है। इसके बाद दुसरे स्थान पर जिस देश का नाम आता है वह है अमेरिका।

टॉप 10 में शामिल देशों का नाम देख कर चौंक जायेंगे आप!

अमेरिका के बाद स्विस बैंक में सबसे ज्यादा पैसा जमा करने वाले नागरिक जिस देश के हैं, वह है वेस्टइंडीज। चौथे स्थान पर फ्रांस और पांचवें स्थान पर हांगकांग का नाम शामिल है। बता दें, स्विस बैंक में जितना भी धन जमा है उसका 50 फीसदी से अधिक धन इन्हीं पांच देशों के लोगों का है। इनके बाद टॉप 10 में जिन देशों का नाम आता है वह हैं- बहामास, जर्मनी, लग्जमबर्ग, कायमान और सिंगापुर। स्विस में जमा कुल राशि का दो तिहाई हिस्सा इन्हीं देशों के लोगों का है।

ब्रिक्स देशों का स्थान-

ब्रिक्स(BRICS) देशों की बात की जाये तो इधर भारत धन जमा करने के मामले में सबसे नीचे है, जो की अच्छी बात है। BRICS देश रूस इस लिस्ट में 20वें स्थान पर है। चीन 22वें, साउथ अफ्रीका 60वें और ब्राजील 65वें स्थान पर है।

लिस्ट में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति-

पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात की जाये तो वह इस सूची में 82वें स्थान पर है। बांग्लादेश 89वें, नेपाल 109वें, श्रीलंका 141वें, म्यांमार 187वें और भूटान लगभग सबसे आखिर 193वें स्थान पर है।

कुछ अन्य प्रमुख व चर्चित देशों की स्थिति-

इस सूची में शामिल कुछ अन्य प्रमुख व चर्चित देशों की रैंकिंग पर भी नजर डाल लेते हैं- संयुक्त अरब अमीरात-12, ऑस्ट्रेलिया-13, इटली-15, जापान-16, पनामा-18, सऊदी अरब-21, इजरायल-28, तुर्की-30, कनाडा-36, थाईलैंड-39,सेशेल्स-52, वेनेजुएला-53, फिलीपींस-54, न्यूजीलैंड-59, मॉरीशस-71 आदि।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com