अगर आप भी कुम्भ जाने वाले हैं तो अभी डाउनलोड कीजिये रेलवे का ये एप

अगर आप भी कुम्भ जाने वाले हैं तो अभी डाउनलोड कीजिये रेलवे का ये एप
2 min read

अगर आप भी कुम्भ जाने वाले हैं तो अभी डाउनलोड कीजिये रेलवे का ये एप

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में 15 जनवरी से अद्भुत कुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है। जिसके चलते रेलवे विभाग ने अपनी खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रयागराज में कुम्भ स्नान के लिए देश के कौने- कौने से लोगों ने पहुंचना शुरु कर दिया है। इसी के चलते यात्रियों की सुगमता के लिए एक खास मोबाइल एप लांच किया गया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें, पिछली बार यहां 2013 में आयोजित कुम्भ मेले के दौरान एक बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसको मद्देनजर रखते हुए रेलवे विभाग इस बार काफी चौकन्ना है और उन्नति से काम कर रहा है।

अगर आप रेलवे द्वारा डिज़ाइन किया गया यह कुम्भ विशेष एप डाउनलोड करते हैं तो आपको इसमें विभिन्न तरह की सुविधाएँ मिलेंगी।

 1 -यह ऐप आपको दो भाषाओं हिंदी व अंग्रेजी में जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसके जरिये आप पूरे कुंभ के दौरान चलने वाली सभी मेला स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी ले पाएंगे।

2 -इसके जरिये आप प्रयागराज शहर के सभी स्टेशनों आने और जाने वाली ट्रेनों की लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे।

3 -इसमें आपको रैलवे स्टेशन के निकट उपलब्ध होटल, बस अड्डे, मेला जोन व शहर में मौजूद अन्य सुविधाओं की जानकारी भी मिलेगी।

4 -इस एप की मदद से सभी पर्यटक रेलवे स्टेशनों पर मौजूद सुविधाओं जैसे- पार्किंग, स्वलपाहार, यात्री-प्रतीक्षालय, बुक स्टॉल, फूड प्लाजा, एटीएम और ट्रेन की पूछताछ कर पाएंगे।

5 -इस ऐप में कॉलिंग सुविधा भी होगी जिससे आप सीधा रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर पाएंगे। प्रयागराज के सिविल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा विकसित इस ऐप पर एक फोटो गैलरी भी होगी जिसमें अब तक हुए सभी कुम्भ आयोजनों की जानकारी होगी।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा मेला अधिशुल्क को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही पूरे कुंभ आयोजन के दौरान 800 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना भी बनाई है। रेलवे ने अपनी सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए ऑन द स्पॉट अनारक्षित टिकट बनाने के लिए 52 रेल सेवक तैनात किये हैं जो हैंड हेल्ड मशीन से लेस होंगे। आपको बता दें, भारतीय रेलवे कुम्भ में यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 700 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com