हर रोज मात्र 21 रुपए का निवेश, 90 लाख के मालिक बन जायेंगे आप

हर रोज मात्र 21 रुपए का निवेश, 90 लाख के मालिक बन जायेंगे आप

Ashish Urmaliya|| Pratinidhi Manthan

मिडिल क्लास परिवार की सबसे बड़ी समस्या यही है, कि वह कितनी भी कोशिश कर ले बचत नहीं कर पाता। प्राइवेट तो प्राइवेट, आजकल कई सरकारी नौकरी करने वालों तक को पेंशन नहीं मिलती, ऐसे में बुढ़ापा दुखदाई साबित हो सकता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें अगर आप प्रतिदिन महज 21 रुपए का निवेश करेंगे, तो आप 90 लाख रुपए जमा कर पाएंगे। इस प्लान में देश के कई अमीरों ने भी निवेश कर रखा है तो आइये जानते हैं, इसके लिए आपको कहां? कितने रुपए और कितने समय तक निवेश करना है?

दरअसल, यह स्कीम म्यूच्यूअल फंड के अंतर्गत आती है। मतलब आपको म्यूच्यूअल फंड में 21 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से निवेश करना है, महीने का 630 रुपए होता है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कितने समय तक निवेश करना है?  तो इसका जवाब है, कि आप अपनी क्षमता के हिसाब से असीमित समय सीमा तक निवेश कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप SIP (Systematic Investment Plan) के तहत लगातार 30 साल तक 630 रूपए महीना के हिसाब से निवेश करते हैं, तो आप मात्र 30 सालों में 90 लाख से अधिक रूपए का फंड हासिल कर सकते हैं। क्योंकि SIP में 18 फीसदी के दर से रिटर्न मिलता है इसलिए 30 साल बाद आपके द्वारा जमा की गई रकम 90.2 लाख रुपए हो जाएगी।

खास बात यह है, कि इस प्लान में आपको कुल मात्र 2,26,800 रुपये का निवेश करना होता है।

SIP समझिये

एसआईपी(SIP) में निवेश करके आप चक्रवृद्धिता का लाभ भी उठा पाते हैं। कहने का मतलब, आपके पहले महीने का मुनाफा आपकी मूलधन राशि से जुड़ जाता है। जिससे आपकी निवेश और फायदा भी बढ़ता जाता है. आप SIP में जितने लंबे समय तक निवेश करते रहेंगे, आपका फायदा भी उतना ही बढ़ता जायेगा।  इसलिये लंबे समय तक SIP के अंतर्गत निवेश करने में आपको धन संचय करने में मदद मिलती है।

SIP में निवेश करने का एक और सुलभ और भरोसेमंद तरीका है, जिसके तहत आपको प्रतिमाह मात्र 500 रुपए का निवेश करना होता है। इसमें भी आपको कुछ वक्त बाद अच्छा रिटर्न मिलेगा। कहने का मतलब, आप अपने मासिक खर्च पर बिना किसी अतिरिक्त बोझ के सपनों को पूरा कर सकते हैं। निवेश की राशि भले ही देखने में छोटी लग रही हो, लेकिन एसआईपी लंबे समय में धीरे-धीरे धन संचयित करने की आसान व्यवस्था है, जिसमें आपको भर के रिटर्न मिलता है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com