पैसा लगाना है तो यहां लगाएं, 5 साल में चौगुना रिटर्न साथ में 50 लाख का बीमा मुफ्त

आज आप तीन ऐसे धांसू इन्वेस्टमेंट प्लान (Investment Planning ) के बारे में जानेंगे, जहां आप कम निवेश करके अविश्वसनीय रिटर्न प्राप्त कर पाएंगे. 3 लाख के निवेश पर 11 लाख तक का रिटर्न.
Investment Plan
Investment Plan

सुरक्षित भविष्य के लिए हर कोई निवेश कर रहा है. जिसने अब तक नहीं किया है वो करने के बारे में सोच रहा है. लेकिन समस्या ये है कि लोगों को इन्वेस्टमेंट के लिए उचित प्लेटफॉर्म खोजने में थोड़ी मुश्किल होती है. इसलिए आज हम आपको तीन ऐसे धांसू इन्वेस्टमेंट प्लान (Investment Planning ) के बारे में बता रहे हैं जहां आप कम निवेश करके मोटा पैसा (Earn money) कमा सकते हैं. आपने SIP यानि Systematic Investment Plan के बारे में आपने ज़रूर सुना होगा। दरअसल, SIP म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने का सबसे प्रचलित तरीका है. यह एक सुरक्षित निवेश माना जाता है जिसमें आप अपनी सुविधा के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने के लिए आपके पास कई तरह के एक से बढ़कर एक प्लान मौजूद होते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें लंबे समय के निवेश पर ही आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर पाते हैं. निवेश जितने लंबे समय के लिए होगा बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना भी उतनी ही अधिक होती जाएगी.

आज मार्केट में इतने सारे प्लान मौजूद है कि आप 100-500 रुपये लगाकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. तो आइए हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट रिटर्न प्लान के बारे में बताते हैं, जिनमें निवेश करके आप कम समय में भी मोटा पैसा कमा पाएंगे. उनका अब तक का रिकॉर्ड तो साफ़ साफ़ यही कहता है.

25 फीसदी तक का रिटर्न:

मार्केट में कई ऐसे प्लान उपलब्ध हैं जो मात्र 5 साल में ही 15 से लेकर 25 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे रहे हैं. वैल्यू रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड, कोटक स्मालकैप फंड और मिरे एसेट्स इमर्जिंग ब्लूचिप पर निवेशकों ने बेहतरीन रिटर्न हासिल किया है.

पुख्ता रिपोर्ट्स के मुताबिक,

- PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड (PGIM India Midcap Opportunities Fund) ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. मतलब, अगर आपने 3 लाख रुपये निवेश किया है तो 5 साल में इसकी वैल्यू बढ़कर 11 लाख रुपये पहुंच चुकी है.

- कोटक स्मालकैप फंड (Kotak Small Cap Fund) ने अपने निवेशकों को पिछले 5 सालों में 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मतलब, अगर आपने 3 लाख रुपये निवेश किया है तो 5 साल में इसकी वैल्यू बढ़कर 10.54 लाख रुपये हो गई है.

- मिरे एसेट्स इमर्जिंग ब्लूचिप (Mirae Asset Emerging Bluechip Fund) ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 23 फीसदी रिटर्न दिया है. यामतलब, अगर आपने 3 लाख रुपये निवेश किया है तो 5 साल में इसकी वैल्यू बढ़कर 10.47 लाख रुपये हो चुकी होगी.

इसके साथ 50 लाख तक का बीमा भी फ्री...

बेहतर रिटर्न के अलावा स्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान्स (SIP) में इन्वेस्ट करने के कई अन्य फायदे भी हैं. SIP के जरिए निवेश निवेश करने पर आपको ज्यादा लाभ मिलने की संभावना रहती है. इसमें आपको कई अन्य सुविधाओं के साथ 50 लाख तक का फ्री बीमा भी मिलता है. ऐसी कई म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं जो बतौर अतिरिक्त बेनेफिट एसआईपी(SIP) बीमा कवर देती हैं और यह कवर 50 लाख रुपये तक का हो सकता है. आमतौर पर निवेशकों को ये लाभ तभी मिलता है जब निवेशक ने 36 महीने के एसआईपी इन्वेस्टमेंट का विकल्प चुना हो. इसमें जीवन बीमा की राशि पहले साल के बाद लगातार बढ़ती रहती है.

अगर आपकी उम्र 18 साल से 50 साल के बीच की है तो आप SIP बीमा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, कवरेज समाप्त होने की अवधि 55 या 60 वर्ष की आयु तक हो सकती है. अलग-अलग फंड हाउसों की ओर से अधिकतम कवरेज की सीमा तय की जाती है. कुछ कंपनियां 21 लाख रुपए तक का कवरेज देती हैं जबकि कई फंड हाउस 50 लाख रुपए तक का बीमा कवर देती हैं.

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com