प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों के लिए है वरदान- मिश्रा 
Politics

प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों के लिए है वरदान- मिश्रा

भाजपा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा ने ग्राम आगोरा में पीएम आवास का फीता काटकर किया गृह प्रवेश

Vaibhav Khare

दतिया। दतिया में 649 परिवारों ने किया नवीन पक्के आवासों में गृह प्रवेश प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् जिला स्तरीय गृह प्रवेश का कार्यक्रम दतिया जनपद पंचायत के ग्राम अगोरा में सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. सुकर्ण मिश्रा ने आवासहीनों को नवीन पक्के आवासों में गृह प्रवेश कराकर उन्हें आवासों की चाबियॉ भी सौंपी। साथ ही हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् लाभान्वित भी किया गया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् 649 आवासहीन परिवारों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नवीन पक्के आवासों की चाबियां सौंपकर उन्हें गृह प्रवेश कराया गया। उन्होंने बताया कि अगोरा में आयोजित कार्यक्रम में नवीन आवास प्राप्त करने वाले 18 परिवारों को प्रेशर कुकर भी प्रदाय किए गए।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सुना एवं देखा। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र यादव, श्रीमती रीता सतीश यादव, अतुल भूरे चौधरी, मान सिंह कुशवाहा, गौरव दांगी, लला रजक,जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, हितग्राही व अधिकारी उपस्थित रहे।

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर श्री चन्द्र भगवान का दर्शन वर्जित

आवास योजना: भारत का पहला डिजिटल-फ़र्स्ट हाउसिंग यूनिकॉर्न बनने की ओर

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – 1,000+ बुकिंग्स, ₹1,500 करोड़ का लक्ष्य और देशव्यापी पहुँच

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – अब हर बुकिंग होगी सुरक्षित और पारदर्शी

आवास योजना: अब हर भारतीय परिवार के लिए सुरक्षित, किफायती और पारदर्शी घर का सपना होगा पूरा