कस्बा मोठ में हुआ, बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत। 
Politics

कस्बा मोठ में हुआ, बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत।

Manoj Kumar

कस्बा मोठ में हुआ, बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत

तेजी से उभरती हुई जन अधिकार पार्टी द्वारा बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में, समस्त बुंदेलखंड में, बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा में पार्टी प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। आपको बता दें यह यात्रा बांदा से लेकर चित्रकूट तक जन संपर्क करेगी।

इसी क्रम में आज विधानसभा गरौठा के कस्बा मोठ स्थित शाहपुर बस स्टैंड पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा महासचिव गरौठा मैन दास प्रजापति के निर्देशन में समस्त कार्यकर्ता एकत्रित हुए टेंट आदि लगाकर सभा का आयोजन किया गया इसके बाद बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा अपने विशाल काफिले के साथ नगर में पहुंची जिस को देख कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया तथा फूल मालाएं पहनाकर मुख्य अतिथि शिवचरण कुशवाहा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी झांसी ललितपुर तथा रमेश चंद्र निषाद प्रदेश अध्यक्ष सहित जन अधिकार यात्रा में सम्मिलित समस्त नेताओं का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बुंेलखंड जन अधिकार यात्रा मुख्य अतिथि मान्यवर शिवचरण कुशवाहा पूर्व लोक सभा प्रत्याशी झांसी ललितपुर, रमेश चन्द्र निषाद प्रदेश अध्यक्ष, बबलू ओमरे प्रदेश सचिव, राजेन्द्र पाल प्रदेश महा सचिव,दयाराम मुखिया प्रदेश सचिव, कालीचरण कुशवाहा बुंदेलखड प्रभारी, जाहिद अली युवा बुंदेलखंड प्रभारी, आर डी फौजी जिला अध्यक्ष झांसी, नारायणदास प्रजापति विधान महासचिव गरौठा, पुष्पेन्द्र कुशवाहा विधान सभा अध्यक्ष गरौठा, अखिलेश मौर्य, पवन कुशवाहा भरोसा सहित जन अधिकार पार्टी के समस्त कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।

पंजाब से लेकर विश्व तक: कैसे Bonn Group बना भारत का सबसे पसंदीदा फूड ब्रांड

5 करोड़ सरकारी नौकरी उम्मीदवारों के लिए नया AI साथी: व्हाट्सएप पर मिलेंगे परीक्षा अलर्ट और मुफ्त इंटरव्यू कोचिंग

राम मंदिर में ध्वजारोहण और भारत उत्कर्ष महायज्ञ की पूर्णाहुति, नोएडा में 11 लाख श्रद्धालुओं ने रचा नया इतिहास

हरिद्वार में बन रहा है विश्व का सबसे विशाल विश्व सनातन महापीठ: एक मेगा प्रोजेक्ट जो आध्यात्मिक भारत की नई पहचान बनेगा

वीटी एकेडमी हर लैवल के ट्रेडर्स के लिए लाए मुफ्त, व्यापक ट्रेडिंग एजुकेशन