कस्बा मोठ में हुआ, बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत। 
Politics

कस्बा मोठ में हुआ, बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत।

Manoj Kumar

कस्बा मोठ में हुआ, बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत

तेजी से उभरती हुई जन अधिकार पार्टी द्वारा बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में, समस्त बुंदेलखंड में, बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा में पार्टी प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। आपको बता दें यह यात्रा बांदा से लेकर चित्रकूट तक जन संपर्क करेगी।

इसी क्रम में आज विधानसभा गरौठा के कस्बा मोठ स्थित शाहपुर बस स्टैंड पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा महासचिव गरौठा मैन दास प्रजापति के निर्देशन में समस्त कार्यकर्ता एकत्रित हुए टेंट आदि लगाकर सभा का आयोजन किया गया इसके बाद बुंदेलखंड जन अधिकार यात्रा अपने विशाल काफिले के साथ नगर में पहुंची जिस को देख कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया तथा फूल मालाएं पहनाकर मुख्य अतिथि शिवचरण कुशवाहा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी झांसी ललितपुर तथा रमेश चंद्र निषाद प्रदेश अध्यक्ष सहित जन अधिकार यात्रा में सम्मिलित समस्त नेताओं का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बुंेलखंड जन अधिकार यात्रा मुख्य अतिथि मान्यवर शिवचरण कुशवाहा पूर्व लोक सभा प्रत्याशी झांसी ललितपुर, रमेश चन्द्र निषाद प्रदेश अध्यक्ष, बबलू ओमरे प्रदेश सचिव, राजेन्द्र पाल प्रदेश महा सचिव,दयाराम मुखिया प्रदेश सचिव, कालीचरण कुशवाहा बुंदेलखड प्रभारी, जाहिद अली युवा बुंदेलखंड प्रभारी, आर डी फौजी जिला अध्यक्ष झांसी, नारायणदास प्रजापति विधान महासचिव गरौठा, पुष्पेन्द्र कुशवाहा विधान सभा अध्यक्ष गरौठा, अखिलेश मौर्य, पवन कुशवाहा भरोसा सहित जन अधिकार पार्टी के समस्त कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी