नहर में तैरता मिला महिला का शव 
News

नहर में तैरता मिला महिला का शव

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी पुलिस को सूचना

Vaibhav Khare

भाण्डेर/ अज्ञात कारणों के चलते महिला की मौत सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड महिला वर्षा आदिवासी की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत, नहर में शव तैरता देख कर लोगों ने दी डायल हंड्रेड को सूचना, सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड, डायल हंड्रेड के आरक्षक सुरेश सिंह और पायलट राहुल नागिल ने अपनी सूझबूझ से महिला को निकाला नहर से बाहर महिला की डूबने से हुई मौत, कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुटी, मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि महिला वर्षा आदिवासी का मृत शरीर राजघाट नहर परियोजना की नहर मैं बहकर भांडेर थाना अंतर्गत दतिया भांडेर रोड पर गैस प्लांट के पास आ गया|

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड, डायल हंड्रेड पायलट राहुल नागिल आरक्षक सुरेश के द्वारा नहर में कूदकर निकाला महिला के शव को बाहर , मामला 21 मार्च 2022 की दोपहर 1:00 बजे का 1:14 मिली डायल हंड्रेड को सूचना , मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड मृतक महिला वर्षा आदिवासी निवासी नरी, भाई को होली पर टीका करने कुआ कुशौली आई थी मृतक महिला, डायल100 ने पहुचाया महिला के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाण्डेर, FRV 13 पायलट राहुल नागिल सैनिक 320 सुरेश सिंह थाना दुरसड़ा ने दी भाण्डेर थाने को सूचना, भाण्डेर पुलिस की कार्यवाही जारी जांच शुरू|

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?

धनतेरस 2025: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि और समृद्धि के सूत्र